जमानत मिलने पर 'पुष्पा' स्टाइल में बोले जिग्नेश- 'झुकेगा नहीं' - पुष्पा स्टाइल में जिग्नेश मेवानी
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को असम की अदालत से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद जिग्नेश मेवानी ने फिल्म 'पुष्पा' के हीरो अल्लू अर्जुन की स्टाइल में दाढ़ी के नीचे हाथ घुमाते हुए कहा 'झुकेगा नहीं...पुष्पा'. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के बाद भी वह अपनी शैली नहीं बदलेंगे. उन्होंने कहा कि 'न्यायतंत्र पर भरोसा था, आज भी है और आगे भी रहेगा, लेकिन भाजपा की सरकारें और मोदी साहब नीरव मोदी को नहीं पकड़े. मेहुल चौकसी को नहीं पकड़े, विजय माल्या के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, और एक ट्वीट करने पर जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी करते हैं. गुजरात से हजार किलोमीटर दूर असम की जेल लाकर क्या मैसेज देना चाहते हैं.' उन्होंने कहा कि 'दूसरी एफआईआर में एक महिला को आगे किया. मुझे पुलिस के साथ कोई गैरबर्ताव करना होता तो जब मुझे गुजरात से उठाया तब करता है. पूरा गुजरात जानता है, पूरा असम जानता है और पूरा देश जानता है वह मेरा हौसला तोड़ना चाहते थे, कोई फर्क नहीं पड़ा. मैं कल भी लड़ा, आज भी लड़ूंगा और बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ पूरा जीवन लड़ूंगा.' गौरतलब है कि असम के बारपेटा जिले की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को मारपीट के एक मामले में मेवानी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST