महाराष्ट्र: नागपुर में घोड़ा के डांस करने पर गिरा दूल्हा, टूटा पैर - groom married on stretcher Sawanar Nagpur
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में नागपुर जिले के सावनेर में शादी के दौरान अजीबो गरीब घटना हुई. दूल्हा घोड़े पर सवार होकर शादी के लिए निकला. दूल्हा जिस घोड़े पर बैठा हुआ था वह डांस करने लगा. बारात में शामिल लोग उसके डांस को देखकर खुश हो रहे थे. इस बीच घोड़ा अचानक आगे का पैर उठाकर अजीबो गरीब ढंग से डांस करने लगा. दूल्हा ने खुद को सुरक्षित रखने का काफी प्रयास किया लेकिन आखिरकार गिर गया. इस दौरान उसके पैर की हड्डी टूट गयी. दूल्हे ने हार नहीं मानी. वह स्ट्रेचर पर शादी के हॉल में दाखिल हुआ. सभी रीति-रिवाजों के साथ शादी की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST