नव संकल्प शिविर: गौरव वल्लभ को लगता है- चिंतन, मनन और मंथन से निकलेगा अमृत! - नव संकल्प शिविर
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp Shivir) जारी है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को लगता है अमृत जरूर निकलेगा. उन्होंने कहा (Gaurav Vallabh Talks about Amrit) इन 3 दिनों में कांग्रेस पार्टी विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी. विश्वास जताया कि कांग्रेस 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेगी और केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस बैठक में लोग खुले मन से अपने विचारों को जाहिर कर रहे हैं वो अविश्वसनीय है. भरोसा है कि युवाओं, किसानों, महिलाओं समेत 6 सब्जेक्ट्स पर कांग्रेस का मंथन देश के सामने खूबसूरत तस्वीर पेश करेगा. गौरव ने केन्द्र की नीतियों पर प्रहार किया और कहा कि जिस तरह मंदिरों को छोड़ हनुमान जी का नाम सड़कों पर (Gurav On Hanuman Aarti) लिया जा रहा है वो पीड़ादायक है ऐसे में भगवान का सोटा लगना तय है...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST