कॉमनवेल्थ में हादसा: रेस के दौरान टकराए कई साइकलिस्ट, उछलकर दर्शक दीर्घा में गिरे - Cyclist Track
🎬 Watch Now: Feature Video
बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ 2022 गेम्स के तीसरे दिन एक भयानक हादसा देखने को मिला. ये हादसा पुरुषों की 15 किमी स्क्रैच साइक्लिंग इवेंट के दौरान हुआ. इंग्लैंड के साइकिल सवार मैट वॉल्स और कनाडा के डेरेक जी संतुलन बिगड़ने की वजह से साइक्लिंग ट्रैक छोड़कर दर्शक एरिया में घुस गए. 24 साल के वॉल्स के टांके लगे हैं. वॉल्स, डेरेक जी और बोस्टॉक तीनों ही खिलाड़ियों को अस्पताल ले जाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST