नई दिल्ली: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीख तय हो गई है. 5 फरवरी को दिल्ली की 13 हज़ार से अधिक पोलिंग बूथ पर वोटिंग होगी. चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के चलते आज से ही आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में इस बार केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए जाने वाले आम बजट में दिल्ली की जनता के लिए कुछ खास ऐलान नहीं हो सकेगा.
दरअसल, बीते वर्षों की तरह एक फरवरी को संसद में जब केंद्र सरकार आम बजट पेश करेगी तो उसमें दिल्ली की जनता को खुश होने लायक कोई विशेष घोषणाएं शामिल नहीं होगी. मंगलवार को विज्ञान भवन में दिल्ली चुनाव से संबंधित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से पूछा गया कि संसद में पेश होने वाले आम बजट में लोक लोभावन घोषणाएं होती हैं तो इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है, तब मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस संबंध में वह आज ही कैबिनेट सचिव को एक पत्र लिखेंगे. जिसमें चुनाव का ज़िक्र करते हुए लिखेंगे, दिल्ली के लिए वह बजट में कोई लोकलुभावन ऐलान न करें.
ये है दिल्ली चुनाव का पूरा शेड्यूल: दिल्ली चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसमें 10 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होने और 10 फरवरी को चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने का जिक्र है. चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 17 जनवरी को समाप्त हो जाएगी. 18 जनवरी को नामांकन कर चुके प्रत्याशी संशोधन कर सकते हैं और 20 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. 3 फरवरी की शाम 5 बजे तक प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर सकते हैं. वहीं, 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. कुल मिलाकर नामांकन के बाद चुनाव के लिए एक प्रत्याशी के पास 13 दिन का समय होगा, इसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इस वजह से फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव: दरअसल, पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी के दूसरे हफ्ते में करने की बात कही जा रही थी. लेकिन 13 फरवरी से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा शुरू हो जा रही हैं. ऐसे में तमाम स्कूलों और इलेक्शन ड्यूटी में लगे शिक्षक बोर्ड परीक्षा में व्यस्त हो जाएंगे, जिससे एक अलग तरह की समस्या खड़ी हो जाती. इसके चलते यह चुनाव फरवरी के पहले सप्ताह में शेड्यूल किया गया है.
महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर होगा केस: उधर, चुनाव के लिए आचार संहिता आज से ही लागू हो गया है. पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी द्वारा जिस तरह महिलाओं को लेकर टिप्पणी की गई, चुनाव के दौरान ऐसी हरकत करने वालों पर क्या चुनाव आयोग कोई एक्शन लेगा? इस संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आयोग किसी भी महिला को लेकर की गई कोई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की भर्त्सना करता है. अगर आचार संहिता लागू होने के बाद महिलाओं को लेकर कोई लाइन क्रॉस करेगा या उन पर अभद्र टिप्पणी करेगा तो उसे चुनाव आयोग संज्ञान लेगा. उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी. साथ ही चुनाव में बच्चों के इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: