ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नर ने सड़क पर पड़े घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल तो परिजनों ने जताया आभार - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज

वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद्र दुबे का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है. गुरुवार की देर रात उन्होंने सड़क पर घायल पड़े 17 वर्षीय युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवाया, जिससे गंभीर घायल युवक की जान बच गई.

पुलिस कमिश्नर ने सड़क पर पड़े घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
पुलिस कमिश्नर ने सड़क पर पड़े घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 10:41 PM IST

वाराणसी: एडिशनल पुलिस कमिश्नर (अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय एवं अपराध) सुभाष चंद्र दुबे का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है. गुरुवार की देर रात उन्होंने सड़क पर घायल पड़े 17 वर्षीय युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवाया, जिससे गंभीर घायल युवक की जान बच गई.

बता दें कि वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद्र दुबे गुरुवार की रात करीब 10 बजे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पेट्रोलिंग पर निकले थे. इस दौरान शहर भ्रमण करते हुए वह भेलूपुर क्षेत्र पहुंचे. वहां जल संस्थान के सामने भीड़ दिखाई दी. उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई और मौके पर पहुंच गए. वहां देखा कि सड़क दुर्घटना के चलते एक युवक घायल अवस्था में लहूलुहान पड़ा था और जमा भीड़ तमाशबीन बनी खड़ी थी.

इसके बाद उन्होंने तत्काल गाड़ी की व्यवस्था की और घायल युवक को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे. वहां रुककर उन्होंने खुद अपने सामने युवक का इलाज शुरू करवाया. घायल युवक की पहचान भेलूपुर निवासी श्रवण शर्मा (17) के रूप में हुई. युवक किसी काम से घर से निकला था. इस दौरान उसका एक्सीडेंट हुआ था. एडिशनल CP ने घायल लड़के के परिजनों को घटना की सूचना दी और संपूर्ण इलाज सुनिश्चित कराया.

यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : यातायात पुलिसकर्मियों की तत्परता से बची बुजुर्ग राहगीर की जान

डॉक्टरों के मुताबिक समय पर अस्पताल पहुंच जाने से युवक की हालत ठीक है. खून लगातार बह रहा था, आने में देरी होती तो युवक को जान का भी खतरा था. वहीं इस दौरान अस्पताल पहुंचे परिजनों ने लड़के की जान बचाने के लिए एडिशनल CP सुभाष चंद्र दुबे का आभार व्यक्त किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: एडिशनल पुलिस कमिश्नर (अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय एवं अपराध) सुभाष चंद्र दुबे का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है. गुरुवार की देर रात उन्होंने सड़क पर घायल पड़े 17 वर्षीय युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवाया, जिससे गंभीर घायल युवक की जान बच गई.

बता दें कि वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद्र दुबे गुरुवार की रात करीब 10 बजे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पेट्रोलिंग पर निकले थे. इस दौरान शहर भ्रमण करते हुए वह भेलूपुर क्षेत्र पहुंचे. वहां जल संस्थान के सामने भीड़ दिखाई दी. उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई और मौके पर पहुंच गए. वहां देखा कि सड़क दुर्घटना के चलते एक युवक घायल अवस्था में लहूलुहान पड़ा था और जमा भीड़ तमाशबीन बनी खड़ी थी.

इसके बाद उन्होंने तत्काल गाड़ी की व्यवस्था की और घायल युवक को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे. वहां रुककर उन्होंने खुद अपने सामने युवक का इलाज शुरू करवाया. घायल युवक की पहचान भेलूपुर निवासी श्रवण शर्मा (17) के रूप में हुई. युवक किसी काम से घर से निकला था. इस दौरान उसका एक्सीडेंट हुआ था. एडिशनल CP ने घायल लड़के के परिजनों को घटना की सूचना दी और संपूर्ण इलाज सुनिश्चित कराया.

यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : यातायात पुलिसकर्मियों की तत्परता से बची बुजुर्ग राहगीर की जान

डॉक्टरों के मुताबिक समय पर अस्पताल पहुंच जाने से युवक की हालत ठीक है. खून लगातार बह रहा था, आने में देरी होती तो युवक को जान का भी खतरा था. वहीं इस दौरान अस्पताल पहुंचे परिजनों ने लड़के की जान बचाने के लिए एडिशनल CP सुभाष चंद्र दुबे का आभार व्यक्त किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.