वाराणसी: जनपद में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नए साल के आगमन और पुराने साल की विदाई के मौके पर जश्न को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने शहर के होटल व मॉल की दीवारों पर चिपके पोस्टर के जरिये संगठन ने उसे अनैतिक और धर्म विरोधी बताया. साथ ही कहा है कि वे लोग शहर में इन जश्न और आयोजनों का कड़ा विरोध करेंगे.
वहीं, पोस्टर में काशी महानगर बजरंग दल के संयोजक निखिल त्रिपाठी रूद्र ने कहा कि काशी नगरी हिन्दुओं की आस्था और सांस्कृतिक परम्परा का केंद्र बिन्दू है. दुनिया में इसे भारत की सांस्कृतिक राजधानी भी कही जाती है. दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां धर्म, ज्ञान, अध्यात्म और मोक्ष की कामना लेकर आते हैं.
इसे भी पढ़ेंः धर्मांतरण के खिलाफ विहिप व बजरंग दल का जन जागरण अभियान, चर्च के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ
काशी की महत्वपूर्ण पहचान इस नगर की प्राचीनता और अध्यात्मिकता है, लेकिन कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, शापिंग मॉल क्लबों में पाश्चात्य त्योहारों के नाम से बढ़ावा देने और नव वर्ष मनाने के नाम पर देर रात तक शराब पार्टी आदि के माध्यम से युवक एवं युवतियों का सामाजिक पतन किया जा रहा है.
हमारी धार्मिक आस्थाओं के मान बिन्दुओं को भंग करने का कार्य किया जा रहा है. हमारे आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं, पोस्टर में ये भी कहा गया है कि बजरंग दल काशी महानगर उन सभी प्रतिष्ठानों को यह शक्त चेतावनी देता है कि काशी के धार्मिक
आध्यात्मिक पहचान के साथ खिलवाड़ करना बन्द करें.
वहीं, वाराणसी पुलिस कमिश्नर एसतीश गणेश ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.अगर कुछ गड़बड़ होता है तो हमें उसकी जानकारी दी जाए. पुलिस कार्रवाई करेगी. नए साल को लेकर पुलिस ने उचित बंदोबस्त कर लिए हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस 31 दिसम्बर की देर रात में सड़कों व चौराहों पर मुस्तैद रहेगी और क्षेत्रों में गश्त भी करती रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप