वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज उनके 70वें जन्मदिन को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीएचयू परिसर में स्थित मालवीय प्रतिमा की साफ-सफाई की. वही विद्यापीठ के छात्रों ने रंगोली के माध्यम से नरेंद्र मोदी के चित्र को उकेरा. इस रंगोली में नरेंद्र मोदी सफाई का संदेश देते दिख रहे हैं.
वाराणसी के लंका क्षेत्र में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साफ किया. इस मौके पर उन्होंने देश में स्वच्छता का संदेश दिया. उसके बाद विद्यापीठ के छात्रों ने मोदी की रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश देने के साथ में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
रंगोली बनाने वाले सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने बताया आज बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन है. ऐसे मौके पर आज मैंने अपनी कला के माध्यम से उन्हें उनके जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. मैंने यह रंगोली बनाई है, जिसमें प्रधानमंत्री सफाई का संदेश दे रहे हैं.