वाराणसी: जिले में रविदास जयंती को लेकर धूम मची हुई है. जयंती की पूर्व संध्या पर ही संत रविदास पार्क में श्रद्धालुओं ने दीपदान कर दीपोत्सव मनाया. साथ ही लोग अमृतवाणी में ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए.
दीपों से सजा रविदास पार्क ऐसा लग रहा था मानो आसमान के सारे तारे जमीन पर उतर आए हैं. माघ पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाली संत रविदास के 643वीं जयंती के अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं.
दीपों से जगमगाया रविदास पार्क यह भी पढ़ें: अलका लांबा ने AAP कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, दिल्ली कांग्रेस ने किया ये ट्वीटसंत रविदास के अनुयाई विजय कुमार ने बताया कि हमारा मकसद है कि हमारे आने वाली पीढ़ी भी महाराज जी के बारे में जाने. संत शिरोमणि महाराज जी ने किस तरह उन्होंने अमृतवाणी को देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक ही पहुंचाया. काशी के इस पवित्र धरती पर उनका जन्म हुआ. इसलिए हम लोग प्रत्येक वर्ष यहां पर आते हैं.