फिरोजाबाद : शिकोहाबाद में खंड विकास कार्यालय के पास स्थित एक होटल में अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना पर छापा मारने पहुंचे अधिकारियों के होश उड़ गए. दरअसल यहां अनैतिक कृत्य में एक प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद प्रेमी जोड़े को परिजनों के हवाले कर दिया और होटल सीज कर दिया. कार्रवाई में एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, आबकारी निरीक्षक, थाना प्रभारी शामिल रहे.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 6 बजे नवागत एसडीएम कृति राज और आबकारी विभाग को सूचना मिली कि शिकोहाबाद में खंड विकास कार्यालय के पास स्थित एक होटल में अवैध शराब का कारोबार होता है. सूचना पर एसडीएम कृति राज के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी टीम ने छापेमारी की गई. अचानक हुई कार्रवाई से होटल में अफरातफरी मच गई. काफी खोजबीन के बाद होटल में अवैध शराब तो नहीं मिली, लेकिन एक प्रेमी जोड़ा और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. प्रेमी जोड़ा बालिग होने के कारण पूछताछ के बाद परिजनों को बुलाकर मामला रफा दफा कर दिया. इसके बाद पुलिस ने होटल को सीज कर दिया है.
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद में ब्लॉक के निकट स्थित एक होटल में अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना पर एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में कार्रवाई की गई थी. होटल में शराब नहीं मिली थी. संदिग्धहालत में बालिग प्रेमी जोड़ा था. लिहाजा दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें हिदायत देकर घर भेज दिया गया. वहीं अनियमितता मिलने पर होटल को सीज करने की कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में अवैध शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ - makhanpur police station