रायबरेली : महाराजगंज कस्बा स्थित कोतवाली पर शुक्रवार को सफाईकर्मियों ने जमकर हंगामा किया. सफाईकर्मचारियों ने दारोगा पर पिटाई का आरोप लगाया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत महराजगंज कार्यालय पर धरना देते हुए प्रदर्शन भी किया. कर्मचारियों ने दारोगा पर कार्रवाई की मांग की. सफाई कर्मियों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
सफाईकर्मी तुषार ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने कोतवाली में तहरीर दी है. उसने बताया कि वह नगर पंचायत में सफाई कर्मी है. शुक्रवार की शाम को लगभग 7 बजे उसकी ड्यूटी नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लगाई गई थी. कस्बा स्थित पुलिस चौकी पर वह अलाव जला रहा था. इस दौरान वहां मौजूद दारोगा ने रोका. सफाईकर्मी ने बताया कि उसने एसआई से रोजाना यहीं पर अलाव जलाने की बात कही. सफाईकर्मी का आरोप है कि इस बात से दारोगा उग्र हो गए और चौकी में पिटाई कर दी. सफाईकर्मी ने बताया कि चौकी पर तैनात एक होमगार्ड के माध्यम से उसे कोतवाली भेज दिया गया. मामले की जानकारी जब सभी सफाईकर्मियों को हुई तो वे सभी कोतवाली पहुंचे और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह सभी को शांत कराया. इस दौरान सफाई कर्मियों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.
कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि दारोगा की गाड़ी चौकी के पास खड़ी थी और सफाईकर्मी ने उसके पास मिट्टी का तेल डालकर अलाव जला दिया. इस पर आपत्ति दर्ज की गई थी. सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर चेक किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस में टीटीई और कोच अटेंडेंट ने यात्री को बेल्ट और लात-घूसों से पीटा, VIDEO वायरल - AMRITSAR KATIHAR EXPRESS