वाराणसी : समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी शुक्रवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां वो गोवर्धन पूजा उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- हमारे लिए राम आस्था का केंद्र हैं, और भारतीय जनता पार्टी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं. रामगोविंद चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम वोट मांगेंगे बेरोजगारी पर, सड़क व शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, किसानी पर. हमारे लिए मंदिर कोई मुद्दा नहीं है. हम लोगों के लिए भगवान राम आस्था का केंद्र हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं
'झूठे वादे करती है भाजपा'
रामगोविंद चौधरी ने कहा- भारतीय जनता पार्टी केवल असत्य बोलकर लोगों को भरमारने का काम कर रही है. अपने नीतियों के द्वारा लोगों को मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि अब जनता उनकी चाल को समझ गई है. रोज-रोज झूठे वादे जनता से किए जा रहे हैं. जब साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया, तो अब कितना ही घोषणा करें लोग विश्वास नहीं करेंगे.
'बनारस में कोई विकास नहीं हुआ'
मुख्तार अंसारी के सुभासपा पर चुनाव लड़ने के सवाल पर सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा- मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है, हमने ऐसी कोई बात नहीं सुनी. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा- अस्पतालों में दवा नहीं है, स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है. किसान मर रहा है. खाद महंगा हो गया है. बीज महंगा हो गया है. हर तबके के लोग भारतीय जनता पार्टी से परेशान हैं. सरकार कह रही है विकास हो रहा. उनका कहना था, आप ही बताइए बनारस में कौन सा विकास किए हैं. विकास का मतलब होता है. आर्थिक उन्नति. सड़क बनें, पूल बनें, मेडिकल कॉलेज बनें, विश्वविद्यालय बनें, डिग्री कॉलेज बनें, इन्होंने तो कुछ बनाया ही नहीं जो बनाया उसको बिगाड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- केदारनाथ में पीएम मोदी ने किया अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र...पढ़िए क्या कहा
'मन्दिर निर्माण सुप्रीम कोर्ट के कहने पर हो रहा'
रामगोविंद चौधरी ने कहा- मंदिर से लगाव तो सभी हिंदूओं को है. इनका मंदिर से लगाव नया हुआ है. भारतीय जनता पार्टी का अयोध्या और राम से नया लगाव हुआ है. हिंदुओं का लगाव आदिकाल से है. यह पहले अयोध्या और राम को नहीं मानते थे, अब मानते हैं. मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है. उन्होंने कहा- मंदिर बनाने में देश और दुनिया में राम को मारने वाले सभी लोगों ने चंदा दिया है.