कानपुर: अभी तक जब बिजली संबंधी समस्या से परेशान होने वाले उपभोक्ता अपने सबस्टेशन में पहुंचते थे, तो उन्हें मौजूद कर्मी से यह शिकायत रहती थी कि तमाम कारणों से उनकी समस्या का समाधान तय समय पर नहीं किया जा रहा है. हालांकि, अब कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (केस्को) के अफसरों ने कानपुर में पंजीकृत अपने सात लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे दी है.
शहर में पांच स्थानों (फूलबाग, दबौली, दादा नगर, केशवपुरम, दहेली सुजानपुर) पर केस्को की ओर से हेल्प डेस्क सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर्स पर जब उपभोक्ता पहुंचेंगे और मौजूद एक्जीक्यूटिव को अपनी समस्या बताएंगे तो उन्हें ड्यूअल स्क्रीन पर अपनी समस्या का समाधान होते दिख सकेगा, जो-जो काम एक्जीक्यूटिव अपने स्क्रीन पर करेंगे, उसकी लाइव मानीटरिंग उपभोक्ता के सामने लगे स्क्रीन पर प्रसारित होगी. केस्को की इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में नौकरी दिलाने के बहाने ऑटो में युवती से गैंगरेप, पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा
यह भी पढ़ें : कानपुर के 2 इलाकों में बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण को कराया ध्वस्त