ETV Bharat / state

बनारस में बढ़ा प्रदूषण का खतरा, खतरे के निशान पर पहुंचा पॉल्यूशन लेवल - वायु प्रदूषण

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दीपावली की रात प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. दीपावली पर रात 11 बजे वाराणसी का एक्यूआई लेवल 309 दर्ज किया गया, जो 3 दिन पहले दर्ज किए गए हाईएस्ट एक्यूआई लेवल से भी ज्यादा है.

बनारस में बढ़ा प्रदूषण का खतरा.
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 2:46 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रदूषण का स्तर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार एक बार फिर से खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. जिले में दीपावली की रात 11 बजे तक यदि प्रदूषण के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो प्रदूषण का स्तर चार गुने से भी ज्यादा अधिक है. हालांकि सोमवार सुबह यह थोड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह स्थिति अभी 2 से 3 दिनों तक बनी रह सकती है.

जानकारी देते संवाददाता.


हाल ही के दिनों में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र को लेकर यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जो आंकड़े दिए गए वह चौकाने वाले थे. इन आंकड़ों में पता चला था कि बनारस का एक्यूआई लेवल 258 था, जिसे देश में अन्य शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा बताया जा रहा था. चौंकाने वाली बात तो यह है कि दीपावली की रात 11 बजे वाराणसी का एक्यूआई लेवल 309 दर्ज किया गया, जो 3 दिन पहले दर्ज किए गए हाईएस्ट एक्यूआई लेवल से भी ज्यादा है.


इतना ही नहीं अगर आंकड़ों पर गौर करें तो 27 अक्टूबर यानी दीपावली की सुबह 8 बजे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लिए गए आंकड़ों में बनारस में पीएम 2.5 के आंकड़े बेहद कम हैं. वहीं दीपावली की रात 11 बजे यह खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका था और निर्धारित लेवल से चार गुने से भी ज्यादा स्तर पर दर्ज किया गया है. हालांकि आज सुबह कुछ सुधार हुआ है, लेकिन वैज्ञानिक आज शाम और कल फिर होने वाली आतिशबाजी के बाद इसका स्तर और भी अधिक बढ़ने के आसार लगा रहे हैं.


आंकड़ों में स्थिति
27 अक्टूबर- सुबह 8 बजे

पीएम- 10- 182
पीएम- 2.5- 102
27 अक्टूबर- रात 11 बजे
पीएम-10- 815
पीएम-2.5- 746
28 अक्टूबर- सुबह 8 बजे
पीएम-10- 218
पीएम-2.5- 122
एक्यूआई लेवल
27 अक्टूबर- 309
28 अक्टूबर- 109

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रदूषण का स्तर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार एक बार फिर से खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. जिले में दीपावली की रात 11 बजे तक यदि प्रदूषण के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो प्रदूषण का स्तर चार गुने से भी ज्यादा अधिक है. हालांकि सोमवार सुबह यह थोड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह स्थिति अभी 2 से 3 दिनों तक बनी रह सकती है.

जानकारी देते संवाददाता.


हाल ही के दिनों में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र को लेकर यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जो आंकड़े दिए गए वह चौकाने वाले थे. इन आंकड़ों में पता चला था कि बनारस का एक्यूआई लेवल 258 था, जिसे देश में अन्य शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा बताया जा रहा था. चौंकाने वाली बात तो यह है कि दीपावली की रात 11 बजे वाराणसी का एक्यूआई लेवल 309 दर्ज किया गया, जो 3 दिन पहले दर्ज किए गए हाईएस्ट एक्यूआई लेवल से भी ज्यादा है.


इतना ही नहीं अगर आंकड़ों पर गौर करें तो 27 अक्टूबर यानी दीपावली की सुबह 8 बजे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लिए गए आंकड़ों में बनारस में पीएम 2.5 के आंकड़े बेहद कम हैं. वहीं दीपावली की रात 11 बजे यह खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका था और निर्धारित लेवल से चार गुने से भी ज्यादा स्तर पर दर्ज किया गया है. हालांकि आज सुबह कुछ सुधार हुआ है, लेकिन वैज्ञानिक आज शाम और कल फिर होने वाली आतिशबाजी के बाद इसका स्तर और भी अधिक बढ़ने के आसार लगा रहे हैं.


आंकड़ों में स्थिति
27 अक्टूबर- सुबह 8 बजे

पीएम- 10- 182
पीएम- 2.5- 102
27 अक्टूबर- रात 11 बजे
पीएम-10- 815
पीएम-2.5- 746
28 अक्टूबर- सुबह 8 बजे
पीएम-10- 218
पीएम-2.5- 122
एक्यूआई लेवल
27 अक्टूबर- 309
28 अक्टूबर- 109

Intro:स्पेशल:

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय वाराणसी में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से खतरे के निशान से काफी ऊपर जा चुका हम नहीं कह रहे बल्कि खुद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का रहा है वाराणसी में दीपावली की रात 11:00 बजे तक यह प्रदूषण के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो प्रदूषण का स्तर 5 गुने से भी ज्यादा अधिक है हालांकि आज सुबह इस पर थोड़ा कम हुआ जरूर है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अभी 2 से 3 दिनों तक बिगड़ सकती है क्योंकि पटाखे फोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है.Body:वीओ-01 हाल ही के दिनों में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जो आंकड़े उठाया गया वह चौकानेवाले थे इन आंकड़ों में पता चला था कि बनारस का एक्यूआई लेवल 258 था जिसे देश में अन्य शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा बताया जा रहा था लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह है कि दीपावली के दिन रात 11:00 बजे वाराणसी का एक्सयूआई लेवल 309 दर्ज किया गया जो 3 दिन पहले दर्ज किए गए हाईएस्ट एक यूआई लेवल से भी ज्यादा है. इतना ही नहीं अगर आंकड़ों पर गौर करें तो 27 अक्टूबर यानी दीपावली की सुबह 8:00 बजे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लिए गए आंकड़ों में बनारस में पीएम 2.5 के आंकड़े बेहद कम है. जबकि दीपावली की रात 11:00 या खतरनाक से भी ज्यादा स्तर पर पहुंच चुके थे और निर्धारित लेवल से 5 गुने से भी ज्यादा उनका स्तर दर्ज किया गया है. हालांकि आज सुबह कुछ सुधार हुआ है लेकिन आज शाम और कल फिर होने वाली आतिशबाजी के बाद इसका स्तर बढ़ने के आसार भी वैज्ञानिक लगा रहे हैं.

बाईट- डॉ टीएन सिंह, असिस्टेंट साइंटिस्ट, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्डConclusion:वीओ-02

आंकड़ों में हालात

27 अक्टूबर- सुबह 8 बजे

पीएम-10- 182
पीएम-2.5- 102

27 अक्टूबर- रात 11 बजे

पीएम-10- 815
पीएम-2.5- 746

28 अक्टूबर- सुबह 8 बजे

पीएम-10- 218
पीएम-2.5- 122

एक्यूआई लेवल

27 अक्टूबर 309

28 अक्टूबर 109
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.