ETV Bharat / state

वाराणसी : दो माह बाद भी अजगरा में नहीं हो पायी चौकी इंचार्ज की नियुक्ति - चोलापुर थाना वाराणसी

उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में कई चौकियों पर इंचार्ज का रिक्त पद खाली पड़ा हुआ है. वहीं चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा पुलिस चौकी पर लगभग दो माह से अस्थाई उप निरीक्षक ही पुलिस चौकी चला रहे हैं.

etv bharat
एमपी सिंह, एसपी ग्रामीण.
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 12:30 PM IST

वाराणसी : जनपद के कई चौकियों पर इंचार्ज का पद खाली पड़ा हुआ है. तो वहीं चोलापुर थाना के अजगरा चौकी पर लगभग दो माह से कार्यवाहक उप निरीक्षक चौकी को चला रहे हैं.

दरअसल, चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में 22 सितंबर मंगलवार सुबह 7:00 बजे ग्राम सभा की जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था. इसमें राम दुलार यादव पुत्र स्वर्गीय श्यामनंदन यादव उम्र 60 वर्ष की हत्या हो गई थी. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने चोलापुर थाना प्रभारी कुलदीप दुबे, अजगरा चौकी इंचार्ज दुर्गेश यादव, हेड कांस्टेबल मोहम्मद हानीफ को लाइन हाजिर कर दिया था.

उसके बाद से लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी अजगरा पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज का स्थाई नियुक्ति नहीं हो सकी है. चौकी इंचार्ज का रिक्त पद खाली पड़ा हुआ है और अस्थाई कार्यवाहक चौकी प्रभारी राजकुमार चौहान चौकी चला रहे हैं. अजगरा चौकी क्षेत्र में लगभग 17 ग्राम सभा आता है.

वहीं जिले में बना नया थाना सिंधोरा पर दो आरक्षी का स्थानांतरण किया गया है. वहीं वर्तमान में अजगरा पुलिस चौकी पर अस्थाई उपनिरीक्षक और एक हेड कांस्टेबल सहित चार आरक्षी नियुक्त हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए एसपी ग्रामीण एमपी सिंह ने बताया कि एक साथ कई चौकियों पर चौकी इंचार्ज की नियुक्ति करना बाकी है. जब चौकी इंचार्ज की नियुक्ति होगी तो अजगरा में भी चौकी इंचार्ज की नियुक्ति की जाएगी या कार्यवाहक चौकी इंचार्ज को ही परमानेंट कर दिया जाएगा.

वाराणसी : जनपद के कई चौकियों पर इंचार्ज का पद खाली पड़ा हुआ है. तो वहीं चोलापुर थाना के अजगरा चौकी पर लगभग दो माह से कार्यवाहक उप निरीक्षक चौकी को चला रहे हैं.

दरअसल, चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में 22 सितंबर मंगलवार सुबह 7:00 बजे ग्राम सभा की जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था. इसमें राम दुलार यादव पुत्र स्वर्गीय श्यामनंदन यादव उम्र 60 वर्ष की हत्या हो गई थी. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने चोलापुर थाना प्रभारी कुलदीप दुबे, अजगरा चौकी इंचार्ज दुर्गेश यादव, हेड कांस्टेबल मोहम्मद हानीफ को लाइन हाजिर कर दिया था.

उसके बाद से लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी अजगरा पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज का स्थाई नियुक्ति नहीं हो सकी है. चौकी इंचार्ज का रिक्त पद खाली पड़ा हुआ है और अस्थाई कार्यवाहक चौकी प्रभारी राजकुमार चौहान चौकी चला रहे हैं. अजगरा चौकी क्षेत्र में लगभग 17 ग्राम सभा आता है.

वहीं जिले में बना नया थाना सिंधोरा पर दो आरक्षी का स्थानांतरण किया गया है. वहीं वर्तमान में अजगरा पुलिस चौकी पर अस्थाई उपनिरीक्षक और एक हेड कांस्टेबल सहित चार आरक्षी नियुक्त हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए एसपी ग्रामीण एमपी सिंह ने बताया कि एक साथ कई चौकियों पर चौकी इंचार्ज की नियुक्ति करना बाकी है. जब चौकी इंचार्ज की नियुक्ति होगी तो अजगरा में भी चौकी इंचार्ज की नियुक्ति की जाएगी या कार्यवाहक चौकी इंचार्ज को ही परमानेंट कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.