ETV Bharat / state

वाराणसी: मेट्रो सिटी की सुविधाएं छोड़ गांव में कर रहे वर्क फ्रॉम होम - varanasi news in hindi

नोएडा के रहने वाले और मूल रूप से बनारसी प्रवीण कुमार और उनकी पत्नी ने कोविड महामारी की आपदा को अवसर में बदला है. वर्क फ्रॉम होम के लिए मेट्रो सिटी के घर को छोड़कर चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार और उनकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी नूतन बनारस के अपने पैतृक गांव में लौट आए हैं. वे इन दिनों गंवई माहौल में रहते हुए वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं.

लॉकडाउन में भाया गांव
लॉकडाउन में भाया गांव
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 12:01 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 12:46 PM IST

वाराणसी: साल 2020 बीत चुका है, लेकिन इससे जुड़ी तमाम बुरी यादें लोगों के जेहन में अभी ताजा हैं. कोविड-19 के कहर ने बहुत से लोगों की जिंदगी को बदल कर रख दिया. नौकरी पेशा लोगों ने जहां ऑफिस जाने की जगह घर पर रहकर वर्क फ्रॉम होम का एक नया कॉन्सेप्ट अपनी जिंदगी में उतारा तो वहीं बहुत से लोगों को शहर छोड़कर गांव भी लौटना पड़ा. वहीं कुछ ऐसे भी लोग भी सामने आए जिन्होंने महामारी के इस बुरे वक्त को भी अवसर में बदलने का काम किया. ऐसे ही हैं वाराणसी शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर सेवापुरी ब्लॉक के ग्राम बेसहूपुर के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार और उनकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी नूतन.

गांव में कर रहे वर्क फ्रॉम होम.

लोगों को होता है आश्चर्य
बिल्कुल ठेठ ग्रामीण परिवेश में इस दंपति को रहते देखकर लोगों को आश्चर्य होता है. इसका कारण है कि ये पहली बार गांव में रहने पहुंचे थे. इस दंपति को गांव में रहने का बिल्कुल ना कोई एक्सपीरियंस और ना ही उन्हें कभी इसका मौका मिला. लेकिन लॉकडाउन में कंपनियों ने जब अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन दिया तो इस दंपति ने भी मेट्रो लाइफ को छोड़कर साधारण और ग्रामीण परिवेश में रहना ज्यादा बेहतर समझा. वे गुड़गांव और नोएडा के अपने फ्लैट को छोड़कर बनारस के अपने अपने पुश्तैनी गांव में रहने पहुंच गए.

वर्क फ्रॉम होम कर रही नूतन.
वर्क फ्रॉम होम कर रही नूतन.

दोनों को गांव में दिखा विकास

सेवापुरी ब्लॉक के ग्राम बेसहूपुर यहां प्रवीण कुमार और उनकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी नूतन को गांव में कई बदलाव दिखे. उन्हें ग्रामीण इलाके में चकाचक बिजली भी आ रही थी और तेज इंटरनेट सर्विस भी यहां मिल रही थी. बिजली और इंटरनेट की सुविधा ने इस दंपति को यहां रहकर गांव को समझते हुए भी काम करने का मौका मिला.


हाईटेक तरीके से जी रहे हैं ग्रामीण जिंदगी
ग्रामीण परिवेश में बिल्कुल भारतीय परिधान में घर के कामकाज में अपने आपको बिजी रखने वाली नूतन को देखकर आपको यह अंदाजा भी नहीं लगेगा कि वह दुबई बेस्ड एक सॉफ्टवेयर कंपनी के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर रही हैं. बीटेक कंपलीट करने के बाद नूतन की शादी हुई और शादी के बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी ज्वाइन कर ली. नूतन के पति प्रवीण कुमार बीते 14 सालों से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और वह फॉरेन बेस्ड एक कंपनी में बतौर फाइनेंशियल मैनेजर वर्क करते हैं.

वर्क फ्रॉम होम का उठाया फायदा
इन पति-पत्नी की अच्छी खासी मंथली इनकम है और नोएडा में उनका खुद का घर भी मौजूद है. प्रवीण के माता-पिता, दादी और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ ही मेट्रो सिटी में रहते हैं. जिसकी वजह से उनका बनारस का पैतृक ग्रामीण परिवेश का मकान कई सालों से बंद पड़ा था. प्रवीण ने बताया कि कई बार गांव में आकर रहने की उनकी इच्छा होती थी, लेकिन अपनी नौकरी की व्यस्तता की वजह से वह ऐसा कर ना सके. कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के बाद जब उन्हें वर्क फ्रॉम का ऑप्शन मिला तब उन्होंने पत्नी के साथ मिलकर अपने इस पैतृक आवास में रहने और इसका कायाकल्प करने की प्लानिंग की. इसके बाद पति पत्नी दोनों लोग मेट्रो सिटी का घर और वहां की लाइफस्टाइल छोड़कर गांव की मिट्टी से जुड़ने के लिए पहुंच गए.


जब पहुंचे गांव तो काम को लेकर थी टेंशन...

प्रवीण ने बताया कि जब वह दोनों लोग गांव में रहने आए तो उन्हें एक बात को लेकर चिंता थी कि गांव में बिजली और इंटरनेट कनेक्शन का क्या होगा, लेकिन जब उन्हें पता चला कि बनारस का सेवापुरी ब्लॉक देश का पहला मॉडल ब्लॉक है और यहां की सारी 87 ग्राम सभाएं इंटरनेट से कनेक्टेड है. तब बदलाव की एक उम्मीद के साथ प्रवीण ने यहीं से रह कर अपनी पत्नी के साथ अपनी नौकरी को आगे बढ़ाने की ठानी. बंद पड़े घर को ठीक-ठाक करवाने के बाद इसकी साफ-सफाई की और घर पर इंटरनेट कनेक्शन लगवा लिया.

गांव में मिला हाई स्पीड इंटरनेट
प्रवीण ने बताया कि गांव के पंचायत भवन पर लगाई गई फाइबर ऑप्टिकल लाइन से मिलने वाली 20 एमबीपीएस की हाई इंटरनेट स्पीड ने उन्हें चौंका दिया. प्रवीण का कहना है कि नोएडा के जिस सेक्टर में उनका घर है वहां भी इंटरनेट की 8 एमबीपीएस से ज्यादा की स्पीड नहीं मिलती है. इसके लिए उन्हें महीने में 2 हजार रुपये देने पड़ते थे, लेकिन यहां महज 750 रुपये में 20 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है. इंटरनेट की यह स्पीड बता रही है कि अब गांव बदल चुके हैं, पंचायतें हाईटेक हो चुकी हैं. जिसकी वजह से उनका अपनी मिट्टी से जुड़कर अपने दादा और पिता की संपत्ति में रहते हुए मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने का सपना भी पूरा हो सका है.

क्या कहना है प्रवीण का

प्रवीण ने बताया कि वह जब यहां आ ही गए हैं तो अब वह अपनी पुश्तैनी खेती योग्य भूमि में खेती-बाड़ी का काम शुरू करेंगे. इसके साथ ही वह एक अन्य संपत्ति पर अपना घर बनवाने की भी प्लानिंग कर चुके हैं. प्रवीण का कहना है कि लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम के ऑप्शन ने उनको मुंह मांगी मुराद दे दी. हमेशा से हाईटेक और मेट्रो लाइफ से दूर होकर शांति सुकून और साफ-सुथरी जिंदगी जीने की उनकी इस चाहत को कोविड-19 पेंडेमिक ने पूरा कर दिया.

प्रवीण उनकी पत्नी ने भी आपदा को अवसर में बदलकर ग्रामीण परिवेश में मिल रही हाई स्पीड इंटरनेट प्लानिंग और बेहतर बिजली का फायदा उठाते हुए अपने गांव में पहुंचकर कुछ बदलाव के साथ कई फायदे उठा लिए जो यह साफ करता है कि इंसान यदि कुछ करना चाहे तो उसके लिए मुश्किल कुछ भी नहीं.

वाराणसी: साल 2020 बीत चुका है, लेकिन इससे जुड़ी तमाम बुरी यादें लोगों के जेहन में अभी ताजा हैं. कोविड-19 के कहर ने बहुत से लोगों की जिंदगी को बदल कर रख दिया. नौकरी पेशा लोगों ने जहां ऑफिस जाने की जगह घर पर रहकर वर्क फ्रॉम होम का एक नया कॉन्सेप्ट अपनी जिंदगी में उतारा तो वहीं बहुत से लोगों को शहर छोड़कर गांव भी लौटना पड़ा. वहीं कुछ ऐसे भी लोग भी सामने आए जिन्होंने महामारी के इस बुरे वक्त को भी अवसर में बदलने का काम किया. ऐसे ही हैं वाराणसी शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर सेवापुरी ब्लॉक के ग्राम बेसहूपुर के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार और उनकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी नूतन.

गांव में कर रहे वर्क फ्रॉम होम.

लोगों को होता है आश्चर्य
बिल्कुल ठेठ ग्रामीण परिवेश में इस दंपति को रहते देखकर लोगों को आश्चर्य होता है. इसका कारण है कि ये पहली बार गांव में रहने पहुंचे थे. इस दंपति को गांव में रहने का बिल्कुल ना कोई एक्सपीरियंस और ना ही उन्हें कभी इसका मौका मिला. लेकिन लॉकडाउन में कंपनियों ने जब अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन दिया तो इस दंपति ने भी मेट्रो लाइफ को छोड़कर साधारण और ग्रामीण परिवेश में रहना ज्यादा बेहतर समझा. वे गुड़गांव और नोएडा के अपने फ्लैट को छोड़कर बनारस के अपने अपने पुश्तैनी गांव में रहने पहुंच गए.

वर्क फ्रॉम होम कर रही नूतन.
वर्क फ्रॉम होम कर रही नूतन.

दोनों को गांव में दिखा विकास

सेवापुरी ब्लॉक के ग्राम बेसहूपुर यहां प्रवीण कुमार और उनकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी नूतन को गांव में कई बदलाव दिखे. उन्हें ग्रामीण इलाके में चकाचक बिजली भी आ रही थी और तेज इंटरनेट सर्विस भी यहां मिल रही थी. बिजली और इंटरनेट की सुविधा ने इस दंपति को यहां रहकर गांव को समझते हुए भी काम करने का मौका मिला.


हाईटेक तरीके से जी रहे हैं ग्रामीण जिंदगी
ग्रामीण परिवेश में बिल्कुल भारतीय परिधान में घर के कामकाज में अपने आपको बिजी रखने वाली नूतन को देखकर आपको यह अंदाजा भी नहीं लगेगा कि वह दुबई बेस्ड एक सॉफ्टवेयर कंपनी के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर रही हैं. बीटेक कंपलीट करने के बाद नूतन की शादी हुई और शादी के बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी ज्वाइन कर ली. नूतन के पति प्रवीण कुमार बीते 14 सालों से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और वह फॉरेन बेस्ड एक कंपनी में बतौर फाइनेंशियल मैनेजर वर्क करते हैं.

वर्क फ्रॉम होम का उठाया फायदा
इन पति-पत्नी की अच्छी खासी मंथली इनकम है और नोएडा में उनका खुद का घर भी मौजूद है. प्रवीण के माता-पिता, दादी और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ ही मेट्रो सिटी में रहते हैं. जिसकी वजह से उनका बनारस का पैतृक ग्रामीण परिवेश का मकान कई सालों से बंद पड़ा था. प्रवीण ने बताया कि कई बार गांव में आकर रहने की उनकी इच्छा होती थी, लेकिन अपनी नौकरी की व्यस्तता की वजह से वह ऐसा कर ना सके. कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के बाद जब उन्हें वर्क फ्रॉम का ऑप्शन मिला तब उन्होंने पत्नी के साथ मिलकर अपने इस पैतृक आवास में रहने और इसका कायाकल्प करने की प्लानिंग की. इसके बाद पति पत्नी दोनों लोग मेट्रो सिटी का घर और वहां की लाइफस्टाइल छोड़कर गांव की मिट्टी से जुड़ने के लिए पहुंच गए.


जब पहुंचे गांव तो काम को लेकर थी टेंशन...

प्रवीण ने बताया कि जब वह दोनों लोग गांव में रहने आए तो उन्हें एक बात को लेकर चिंता थी कि गांव में बिजली और इंटरनेट कनेक्शन का क्या होगा, लेकिन जब उन्हें पता चला कि बनारस का सेवापुरी ब्लॉक देश का पहला मॉडल ब्लॉक है और यहां की सारी 87 ग्राम सभाएं इंटरनेट से कनेक्टेड है. तब बदलाव की एक उम्मीद के साथ प्रवीण ने यहीं से रह कर अपनी पत्नी के साथ अपनी नौकरी को आगे बढ़ाने की ठानी. बंद पड़े घर को ठीक-ठाक करवाने के बाद इसकी साफ-सफाई की और घर पर इंटरनेट कनेक्शन लगवा लिया.

गांव में मिला हाई स्पीड इंटरनेट
प्रवीण ने बताया कि गांव के पंचायत भवन पर लगाई गई फाइबर ऑप्टिकल लाइन से मिलने वाली 20 एमबीपीएस की हाई इंटरनेट स्पीड ने उन्हें चौंका दिया. प्रवीण का कहना है कि नोएडा के जिस सेक्टर में उनका घर है वहां भी इंटरनेट की 8 एमबीपीएस से ज्यादा की स्पीड नहीं मिलती है. इसके लिए उन्हें महीने में 2 हजार रुपये देने पड़ते थे, लेकिन यहां महज 750 रुपये में 20 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है. इंटरनेट की यह स्पीड बता रही है कि अब गांव बदल चुके हैं, पंचायतें हाईटेक हो चुकी हैं. जिसकी वजह से उनका अपनी मिट्टी से जुड़कर अपने दादा और पिता की संपत्ति में रहते हुए मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने का सपना भी पूरा हो सका है.

क्या कहना है प्रवीण का

प्रवीण ने बताया कि वह जब यहां आ ही गए हैं तो अब वह अपनी पुश्तैनी खेती योग्य भूमि में खेती-बाड़ी का काम शुरू करेंगे. इसके साथ ही वह एक अन्य संपत्ति पर अपना घर बनवाने की भी प्लानिंग कर चुके हैं. प्रवीण का कहना है कि लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम के ऑप्शन ने उनको मुंह मांगी मुराद दे दी. हमेशा से हाईटेक और मेट्रो लाइफ से दूर होकर शांति सुकून और साफ-सुथरी जिंदगी जीने की उनकी इस चाहत को कोविड-19 पेंडेमिक ने पूरा कर दिया.

प्रवीण उनकी पत्नी ने भी आपदा को अवसर में बदलकर ग्रामीण परिवेश में मिल रही हाई स्पीड इंटरनेट प्लानिंग और बेहतर बिजली का फायदा उठाते हुए अपने गांव में पहुंचकर कुछ बदलाव के साथ कई फायदे उठा लिए जो यह साफ करता है कि इंसान यदि कुछ करना चाहे तो उसके लिए मुश्किल कुछ भी नहीं.

Last Updated : Apr 15, 2021, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.