वाराणसी: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका निहारिका शुक्ला का चयन किया गया है. जिला स्तर पर आयोजित युवा संसद में निहारिका शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
राष्ट्रीय युवा संसद में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा का चयन होने से पूरे विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है. हर कोई छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने बताया कि काशी हिदू विश्वविद्यालय में मानव विज्ञान में स्नातकोत्तर की छात्रा निहारिका शुक्ला अब राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेंगी. ज्ञातव्य है की वर्ष 2020 की राष्ट्रीय युवा संसद में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा चंद्राली मुखर्जी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था.
इसे भी पढे़ं- बीएचयू में जल्द मिलेगी ये मिठाई, छात्रों ने ऐसे की तैयार