वाराणसी: जनपद में आज यानी सोमवार को होम आइसोलेशन करने वाले कोविड के मरीजों को एप पर रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम दिन है. वहीं रजिस्ट्रेशन न करने वाले लोगों का होम आइसोलेशन निरस्त कर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. इसके साथ ही होम आइसोलेशन करने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन एप पर सोमवार शाम तक रजिस्ट्रेशन के साथ उपयुक्त जानकारियां भरना जरूरी है.
गौरतलब है कि होम आइसोलेशन करने वाले कोविड के मरीजों का होम आइसोलेशन एप पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करना होता है. इसके लिए इंटरनेट पर ब्राउजर खोलकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. जो कि एक लंबी प्रक्रिया होती है और इसमें परेशानियां भी बहुत होती थी. किंतु अब यह एप शुक्रवार से प्ले स्टोर पर आ गया है. ऐसे में लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए 2 दिन की मोहलत दी गई थी और सोमवार मोहलत का आखिरी दिन है.
दरअसल, वाराणसी में अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है. जबकि काफी कम लोगों ने ही इस एप पर रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं अब होम आइसोलेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हो गया है. अगर कोई व्यक्ति एप पर अपनी जानकारियां नहीं देता तो उसका होम आइसोलेशन निरस्त कर दिया जाएगा.
जिलाधिकारी ने होम आइसोलेशन के संबंध में निर्देश जारी करते कहा है कि सोमवार शाम तक होम आइसोलेशन करने वाले मरीज एप पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें. वहीं अगर किसी द्वारा सोमवार शाम तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है, तो उसका होम आइसोलेशन निरस्त कर उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: युवतियों ने एक-दूसरे को बैंड बांधकर मनाया फ्रेंडशिप डे