ETV Bharat / state

मोबाइल चोर गैंग से 20 लाख के फोन बरामद, बांग्लादेश तक करते थे सप्लाई - वाराणसी में मोबाइल चोर गैंग गिरफ्तार

वाराणसी से पुलिस ने एक मोबाइल चोर गैंग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस रैकेट को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया था. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

20 लाख के मोबाइल बरामद
20 लाख के मोबाइल बरामद
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:24 PM IST

वाराणसी: वाराणसी में मंगलवार को अंतर्राज्यीय मोबाइल चोरों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी के विभिन्न कंपनियों के 114 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये बताई जा रही है.

मोबाइल चोर गैंग गिरफ्तार
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में करते थे चोरीवाराणसी में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे मंदिरों, बाजारों, दुकानों, मॉलों आदि जगहों से लगातार पॉकेटमारी और मल्टीमीडिया मोबाइल फोन की चोरी की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं. चोरों को पकड़ने के लिए जिले में पुलिस की टीमें गठित की गई थीं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और मुखबिर की सहायता से एक शातिर मोबाइल चोर और दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश जाते थे चोरी के मोबाइलसीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि वाराणसी के कैंट थाने की पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 114 मोबाइल फोन मिले हैं. दो बाल अपचारियों को भी पकड़ा है. ये दोनों झारखंड के रहने वाले हैं. इनके साथ एक ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह ऑटो चालक इन लोगों की सहायता करता था. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इन गिरोह चोरी किए मोबाइल फोनों को झारखंड भेज देता था. वहां से चोरी किए गए मोबाइल फोनों को कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाता था. ये बाल अपचारी भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर वारदात करते थे. इनके पास से लगभग 20 लाख रुपये कीमत के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

वाराणसी: वाराणसी में मंगलवार को अंतर्राज्यीय मोबाइल चोरों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी के विभिन्न कंपनियों के 114 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये बताई जा रही है.

मोबाइल चोर गैंग गिरफ्तार
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में करते थे चोरीवाराणसी में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे मंदिरों, बाजारों, दुकानों, मॉलों आदि जगहों से लगातार पॉकेटमारी और मल्टीमीडिया मोबाइल फोन की चोरी की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं. चोरों को पकड़ने के लिए जिले में पुलिस की टीमें गठित की गई थीं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और मुखबिर की सहायता से एक शातिर मोबाइल चोर और दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश जाते थे चोरी के मोबाइलसीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि वाराणसी के कैंट थाने की पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 114 मोबाइल फोन मिले हैं. दो बाल अपचारियों को भी पकड़ा है. ये दोनों झारखंड के रहने वाले हैं. इनके साथ एक ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह ऑटो चालक इन लोगों की सहायता करता था. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इन गिरोह चोरी किए मोबाइल फोनों को झारखंड भेज देता था. वहां से चोरी किए गए मोबाइल फोनों को कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाता था. ये बाल अपचारी भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर वारदात करते थे. इनके पास से लगभग 20 लाख रुपये कीमत के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.