ETV Bharat / state

22 सितंबर से शुरू होंगी काशी विद्यापीठ की सेमेस्टर परीक्षाएं, यहां देखें परीक्षा केंद्र और टाइम टेबल - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने को हैं. यह परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू होंगी. परीक्षाओं के टाइम टेबल और केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

Etv Bharat
काशी विद्यापीठ
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 1:25 PM IST

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 22 सितंबर से स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी. इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए की परीक्षा में लगभग 87,685 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए वाराणसी के पड़ोसी अन्य जिलों में कुल 207 केंद्र बनाए गए हैं.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में भी सेमेस्टर प्रणाली को लागू कर दिया गया है. इसके तहत परीक्षाएं सेमेस्टर व्यवस्था के अंतगर्त शुरू की जा रही हैं. इन परीक्षाओं में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के साथ स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के परीक्षार्थी भी होंगे. विभिन्न पाठ्यक्रमों को मिलाकर लगभग 26,000 परीक्षार्थी स्नाकोत्तर की परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए वाराणसी लगायत अन्य जनपदों में कुल 47 केंद्र बनाए गए हैं.

विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए आगामी परीक्षाओं के टाइम टेबल और केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीकॉम ऑनर्स और स्नातक स्तर पर माइनर विषयों का टाइम टेबल घोषित नहीं किया है. इन्हें भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा.

बता दें कि स्नाकोत्तर द्वितीय और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी शामिल हो सकते हैं. इसके लिए 5 जिलों में 5 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. इनमें बनारस में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, चंदौली में लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज, भदोही में काशी नरेश राजकीय पीजी कॉलेज, मिर्जापुर में कन्हैया लाल बंसल पीजी कॉलेज, सोनभद्र में राजकीय पीजी कॉलेज हैं.

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 22 सितंबर से स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी. इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए की परीक्षा में लगभग 87,685 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए वाराणसी के पड़ोसी अन्य जिलों में कुल 207 केंद्र बनाए गए हैं.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में भी सेमेस्टर प्रणाली को लागू कर दिया गया है. इसके तहत परीक्षाएं सेमेस्टर व्यवस्था के अंतगर्त शुरू की जा रही हैं. इन परीक्षाओं में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के साथ स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के परीक्षार्थी भी होंगे. विभिन्न पाठ्यक्रमों को मिलाकर लगभग 26,000 परीक्षार्थी स्नाकोत्तर की परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए वाराणसी लगायत अन्य जनपदों में कुल 47 केंद्र बनाए गए हैं.

विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए आगामी परीक्षाओं के टाइम टेबल और केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीकॉम ऑनर्स और स्नातक स्तर पर माइनर विषयों का टाइम टेबल घोषित नहीं किया है. इन्हें भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा.

बता दें कि स्नाकोत्तर द्वितीय और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी शामिल हो सकते हैं. इसके लिए 5 जिलों में 5 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. इनमें बनारस में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, चंदौली में लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज, भदोही में काशी नरेश राजकीय पीजी कॉलेज, मिर्जापुर में कन्हैया लाल बंसल पीजी कॉलेज, सोनभद्र में राजकीय पीजी कॉलेज हैं.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस बढ़ाए जाने पर प्रदर्शन, छात्र ने पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.