लखनऊः यूपी में सर्दी के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो 48 घंटों बाद यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है और प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और बढ़ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 24 घंटे में न्यूनतम तापमान से हल्की राहत मिलेगी. विभाग की ओर से प्रदेश के 57 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.
कल थोड़ी राहत मिलेगीः मौसम विभाग की मानें तो 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके कारण प्रदेश में चल रही पश्चिमी हवाओं में परिवर्तन होगा और पूर्वी हवा चलेगी. इससे कोहरे तथा शीतलहर में कमी आयेगी. इसके बाद 11 जनवरी से पश्चिमी व 12 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार है. बारिश के बाद फिर से हवाओं मे परिवर्तन होगा और पश्चिमी हवाये जोर पकड़ेगी.
इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्टः बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर.
लखनऊ का मौसमः राजधानी लखनऊ में बुधवार को पिछले कई दिनों से जारी कोल्ड डे से राहत मिली, बादल छाए रहे. दिन में 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रही. सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में हल्की धूप निकलने से दिन के तापमान में मंगलवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
इटावा सबसे ठंडा रहाः बुधवार को उत्तर प्रदेश का इटावा सबसे ठण्डा जिला रहा जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वही सबसे अधिक अधिकतम तापमान आगरा जिले में 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी 24 घंटे तक उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इलाको में कोल्ड डे रहने की संभावना है. 10 जनवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हवाओ में परिवर्तन होगा और पूर्वी हवाये चलेंगी जिससे कोहरा व कोल्ड डे कंडीशन से राहत मिलने की संभावना है. 11 व 12 जनवरी को प्रदेश के कुछ इलाको में बारिश हो सकती है. इसके बाद ठण्डक में फिर से इजाफा हो सकता है.