ETV Bharat / state

प्यार में मिला धोखा, धमका रहे प्रेमी के परिजन...पढ़िए पूरी खबर

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 7:44 PM IST

वाराणसी में एक युवती के गर्भवती होने पर प्रेमी ने धोखा दे दिया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी को जेल भेज दिया. आरोप है कि अब प्रेमी के परिजन उसे धमकी दे रहे हैं. युवती ने इसकी गुहार पुलिस से लगाई है.

ईटीवी भारत.
प्यार में धोखा.

वाराणसी : जिले में एक युवती के गर्भवती होने पर प्रेमी ने धोखा दे दिया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी को जेल भेज दिया. आरोप है कि अब प्रेमी के परिजन उसे धमकी दे रहे हैं. युवती ने इसकी गुहार पुलिस से लगाई है.

रविवार को थाने की महिला हेल्प में गुहार लगाने पहुंची युवती ने आरोप लगाया कि प्रेमी के परिजन उस पर फब्तियां कस रहे हैं. इसे लेकर वह काफी परेशान है.

दरअसल, वाराणसी के एक गांव में रहने वाली युवती (21) को पड़ोस के ही अंतरजातीय युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया था. आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर कई माह तक युवती का यौन शोषण किया. इससे वह गर्भवती हो गई.

ये भी पढ़ेंः Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

प्रेमी से युवती जब शादी की बात करती तो वह टाल-मटोल करने लगता. 6 मई 2020 को युवती के पिता ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ दुराचार व एससी-एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने के बाद 18 जून को आरोपी युवक ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. युवक को जेल भेज दिया गया. युवक के जेल जाने के बाद गर्भवती युवती मां बन गई.


युवक ने हाईकोर्ट में अपील कर आरोप लगाया है कि उसे गलत फंसाया गया हैं. युवक का कहना है की युवती के गर्भ से पैदा हुआ बच्चा उसका नहीं हैं. इसकी सच्चाई जानने के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाना जरूरी है. पीड़िता ने भी अपने बयान में परीक्षण पर सहमति दे दी थी. जनवरी वर्ष 21 में डीएनए टेस्ट हुआ. जिसमें बच्चे का पिता आरोपित युवक ही निकला था. आरोपित जेल में बंद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : जिले में एक युवती के गर्भवती होने पर प्रेमी ने धोखा दे दिया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी को जेल भेज दिया. आरोप है कि अब प्रेमी के परिजन उसे धमकी दे रहे हैं. युवती ने इसकी गुहार पुलिस से लगाई है.

रविवार को थाने की महिला हेल्प में गुहार लगाने पहुंची युवती ने आरोप लगाया कि प्रेमी के परिजन उस पर फब्तियां कस रहे हैं. इसे लेकर वह काफी परेशान है.

दरअसल, वाराणसी के एक गांव में रहने वाली युवती (21) को पड़ोस के ही अंतरजातीय युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया था. आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर कई माह तक युवती का यौन शोषण किया. इससे वह गर्भवती हो गई.

ये भी पढ़ेंः Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

प्रेमी से युवती जब शादी की बात करती तो वह टाल-मटोल करने लगता. 6 मई 2020 को युवती के पिता ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ दुराचार व एससी-एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने के बाद 18 जून को आरोपी युवक ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. युवक को जेल भेज दिया गया. युवक के जेल जाने के बाद गर्भवती युवती मां बन गई.


युवक ने हाईकोर्ट में अपील कर आरोप लगाया है कि उसे गलत फंसाया गया हैं. युवक का कहना है की युवती के गर्भ से पैदा हुआ बच्चा उसका नहीं हैं. इसकी सच्चाई जानने के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाना जरूरी है. पीड़िता ने भी अपने बयान में परीक्षण पर सहमति दे दी थी. जनवरी वर्ष 21 में डीएनए टेस्ट हुआ. जिसमें बच्चे का पिता आरोपित युवक ही निकला था. आरोपित जेल में बंद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.