वाराणसी: यातायात व्यवस्था को पहले से और बेहतर और व्यवस्थित यातायात संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. ये निर्देश पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात और समस्त यातायात निरीक्षक, उप निरीक्षक को कमिश्नरेट वाराणसी में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिए हैं.
प्रमुख चौराहे/तिराहों पर सुगम एवं जाम मुक्त यातायात व्यवस्था की यातायात उपनिरीक्षक के पास होगी. समस्त यातायात पुलिसकर्मियों की रोटेशनवार ड्यूटी लगेगी और यह 15 दिवस की होगी. ड्यूटी अवधि और यातायात लाइन विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारीगण के संबंध में समीक्षा कर कार्यालय स्टाफ से संख्या घटाकर ड्यूटी के लिए जनशक्ति बढ़ाई जाएगी. तीन क्यूआरटी टीम का गठन होगा, जो शहर के विभिन्न महत्वपूर्णं स्थानों पर मौजूद रहेंगे और जाम की स्थिति में तत्काल प्रभावी कार्रवाई करेंगे. यातायात पुलिस में पुलिस बल की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
इसके अलावा हर दिन कर्मचारीगण को ड्यूटी में जाने से पूर्व जोन के यातायात निरीक्षक द्वारा आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे. नो-पार्किंग जोन और सड़क के किनारों पर वाहन नहीं खड़े हो सकेंगे. वाहन खड़े रहने पर लिफ्टर क्रेन द्वारा उठाने के लिए 4 लिफ्टर क्रेन क्रय किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा. जिससे क्रेन क्रय किए जाने के लिए निदेशालय से पत्राचार किए जाने को पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया है. यातायात लाइन में उपस्थित मानव संसाधनों एवं अन्य संसाधनों का मूल्यांकन कर बेहतर उपयोग करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए.
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने आम जनमानस से अपील की है कि यातायात पुलिस के सहयोग हेतु आप सभी यातायात नियमों का पालन करें. जिससे आप स्वयं यातायात नियमों के उल्लंघन से बच सकें. वाराणसी की सुगम यातायात व्यवस्था में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें.