वाराणसीः वैश्विक महामारी के दौर में वाराणसी के घाट बिल्कुल वीरान और सुनसान पड़े हैं. ऐसे में जहां अब अनलॉक-1 शुरू हो गया है. वहीं लोगों को यह आस लग रही है कि अब जल्द ही प्रशासन घाटों पर जाने की छूट देगी. इसके तक विभिन्न सामाजिक संस्थाएं घाटों को सैनिटाइज कर रही हैं.
गंगा के विभिन्न घाटों की सीढ़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. सरकारी संस्थाओं के साथ हाथ मिलाकर सामाजिक संस्था भी यह काम कर रही है. इसके अंतर्गत कलानिधि फाउंडेशन, नगवा सेवा समिति द्वारा तुलसी घाट, केदार घाट, चेत सिंह घाट, अस्सी घाट सैनिटाइज किया गया.
राहुल सिंह ने बताया सरकार क्या कर रही है, क्या नहीं, हमें अपना कार्य करना चाहिए. इसलिए हम लोगों ने घाटों को सैनिटाइज करने का बीड़ा स्वयं उठाया. ताकि वैश्विक महामारी के दौर में हमारे काशीवासी सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि जो सरकार की तरफ से हो रहा है, हमें लगा वो कंप्लीट नहीं है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: मंदिरों के खुले कपाट, नहीं मिल रहे फूलों के खरीददार