वाराणसी : नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री और वर्तमान जमनिया विधायक ओमप्रकाश सिंह को नगर निगम वाराणसी का प्रभारी बनाया है. ओमप्रकाश सिंह के प्रभारी बनने के बाद वाराणसी में समाजवादी पार्टी एक नई रणनीति पर काम कर रही है. यह नई रणनीति क्या है, पार्टी इसके जरिए किस तरह चुनाव में जीत हासिल करेगी, इन बिंदुओं पर प्रभारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हमारी रणनीति होगी कि इस बार बनारस में मेयर की सीट सपा के खाते में आए. उसके साथ ही प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर हमारे पार्षद चुनाव जीते. बीजेपी के गढ़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि, यह कालखंड की बात है, समय हर समय किसी एक का साथ नहीं देता. पानी भी रुके-रुके खराब हो जाता है. जनता भी भाजपा के खराब रवैया से उब चुकी है, इस बार वह बीजेपी का सफाया करेगी.
गठबंधन में दरार व प्रत्याशियों के नाराजगी पर उन्होंने कहा कि, पार्षद का चुनाव ज्यादा सीटों पर होता है, यदि गठबंधन के लोग भी अपने प्रत्याशी उतार लें तो उसमें दरार जैसी कोई स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सीवरेज, जलकल, बढ़ते हुए हाउस टैक्स, साफ-सफाई जैसे जनता के जीवन से जुड़े मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएगी और उन्हें बताएगी कि विकास के नाम पर उनके साथ छलावा हुआ है और काशी का विनाश हो रहा है.
यह भी पढ़ें : जी-20 के लिए दुल्हन की तरह सजा बनारस क्या जून तक रह पाएगा हरा-भरा