ETV Bharat / state

Kashi Vishwanath Corridor: मां गंगा ने बुलाया है...कहकर पीएम मोदी ने जीता था काशी का दिल...ऐसे संवारी बाबा विश्वनाथ की नगरी - Varanasi latest news

वर्ष 2014 का चुनाव लड़ने के दौरान पीएम मोदी ने काशी में कहा था कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है. उनके इस भाषण ने काशी वालों का दिल जीत लिया था. इस वजह से ही 2014 और 2019 में उन्हें प्रचंड जीत मिली थी. वादे के अनुरूप पीएम मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र काशी को जमकर संवारा है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

्िुे्
्िुे्ि
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 8:45 AM IST

वाराणसीः बात वर्ष 2014 की है. जब लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पीएम मोदी काशी से पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे. उस वक्त उन्होंने मां गंगा के दर्शन कर कहा था कि, न तो मैं आया हूं और न ही मुझे भेजा गया है. दरअसल, मुझे तो मां गंगा ने यहां बुलाया है. यहां आकर मैं वैसी अनुभूति कर रहा हूं, जैसा एक बालक अपनी मां की गोद में करता है. काशी की धरती को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा था कि बुद्ध और शिव की धरती की सेवा का सौभाग्य मुझे मिला है. उनके इस भाषण ने काशीवासिय़ों पर गहरी छाप छोड़ी थी.

इसी का परिणाम था कि उस लोकसभा चुनाव में काशी की जनता ने उन्हें प्रचंड वोटों से विजयी बनाया था. वर्ष 2019 के चुनाव में भी काशी की जनता ने उन्हें दोबारा चुना. पीएम मोदी ने भी काशी को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने 2014 से अब तक काशी में कई विकास कार्य कराए. चलिए जानते हैं उसके बारे में.

पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ेंः Kashi Vishwanath Corridor inauguration: काशी के कोतवाल को नमन कर गंगाजल से बाबा का जलाभिषेक करेंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल...

साल 2014 में पहली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने बड़ा लालपुर में ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर की नींव रखी थी. साथ ही सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जयापुर गांव को गोद लिया था. अस्सी घाट पर श्रमदान भी किया था. इसके बाद 25 दिसंबर को पीएम मोदी ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में शिक्षकों और शिक्षण के लिए मदन मोहन मालवीय मिशन की शुरुआत की. अस्सी घाट के पास जगन्नाथ गली में स्वच्छता अभियान और वाराणसी महोत्सव की शुरुआत की.

पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)

साल 2015 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी स्थित ट्रॉमा सेंटर को देश को समर्पित किया. वाराणसी में 45 हजार करोड़ रुपये की इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम की शुरुआत की. वाराणसी रिंग रोड फेज-1 की आधारशिला रखी और बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर के लिए सड़क का सुधार समेत सात अन्य प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ेंः दिव्य काशी को विश्वनाथ कॉरीडोर ने ऐसे बनाया भव्य...241 साल में तीसरी बार पुनरुद्दार

साल 2016 में महामना एक्सप्रेस की शुरुआत की और सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को सहायता और मशीनें दी. 1 मई को वाराणसी में ई-बोट्स स्कीम की शुरुआत की और ई-रिक्शा वितरित किए इसके अलावा 765/400 केवी जीआईएस वाराणसी पावर सब स्टेशन को समर्पित किया. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और बीएचयू में शताब्दी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला भी रखी.

पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)

साल 2017 में पीएम ने वाराणसी स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल देश को समर्पित किया और वीडियो लिंक के जरिए महामना एक्सप्रेस की शुरुआत की. 3-4 मई को वाराणसी में कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया.

साल 2018 में पीएम ने करीब 900 करोड़ रुपये के अहम कार्यों की शुरुआत की. इनमें वाराणसी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट और वाराणसी-बलिया मेमू ट्रेन शामिल है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम ने पुरानी काशी के लिए IPDS, अटल इंक्यूबेशन सेंटर जैसे कई विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा पीएम ने ने 2400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया. उन्होंने गंगा नदी पर बने मल्टीमॉडल टर्मिनल को देश को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने वाराणसी रिंग रोड फेज 1 का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)

साल 2019 में उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत की. दीनदयाल हस्तकला संकुल में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया और 3350 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की. इसके साथ ही 600 करोड़ रुपये लागत वाले काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का शिलान्यास किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः बात वर्ष 2014 की है. जब लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पीएम मोदी काशी से पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे. उस वक्त उन्होंने मां गंगा के दर्शन कर कहा था कि, न तो मैं आया हूं और न ही मुझे भेजा गया है. दरअसल, मुझे तो मां गंगा ने यहां बुलाया है. यहां आकर मैं वैसी अनुभूति कर रहा हूं, जैसा एक बालक अपनी मां की गोद में करता है. काशी की धरती को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा था कि बुद्ध और शिव की धरती की सेवा का सौभाग्य मुझे मिला है. उनके इस भाषण ने काशीवासिय़ों पर गहरी छाप छोड़ी थी.

इसी का परिणाम था कि उस लोकसभा चुनाव में काशी की जनता ने उन्हें प्रचंड वोटों से विजयी बनाया था. वर्ष 2019 के चुनाव में भी काशी की जनता ने उन्हें दोबारा चुना. पीएम मोदी ने भी काशी को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने 2014 से अब तक काशी में कई विकास कार्य कराए. चलिए जानते हैं उसके बारे में.

पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ेंः Kashi Vishwanath Corridor inauguration: काशी के कोतवाल को नमन कर गंगाजल से बाबा का जलाभिषेक करेंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल...

साल 2014 में पहली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने बड़ा लालपुर में ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर की नींव रखी थी. साथ ही सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जयापुर गांव को गोद लिया था. अस्सी घाट पर श्रमदान भी किया था. इसके बाद 25 दिसंबर को पीएम मोदी ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में शिक्षकों और शिक्षण के लिए मदन मोहन मालवीय मिशन की शुरुआत की. अस्सी घाट के पास जगन्नाथ गली में स्वच्छता अभियान और वाराणसी महोत्सव की शुरुआत की.

पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)

साल 2015 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी स्थित ट्रॉमा सेंटर को देश को समर्पित किया. वाराणसी में 45 हजार करोड़ रुपये की इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम की शुरुआत की. वाराणसी रिंग रोड फेज-1 की आधारशिला रखी और बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर के लिए सड़क का सुधार समेत सात अन्य प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ेंः दिव्य काशी को विश्वनाथ कॉरीडोर ने ऐसे बनाया भव्य...241 साल में तीसरी बार पुनरुद्दार

साल 2016 में महामना एक्सप्रेस की शुरुआत की और सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को सहायता और मशीनें दी. 1 मई को वाराणसी में ई-बोट्स स्कीम की शुरुआत की और ई-रिक्शा वितरित किए इसके अलावा 765/400 केवी जीआईएस वाराणसी पावर सब स्टेशन को समर्पित किया. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और बीएचयू में शताब्दी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला भी रखी.

पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)

साल 2017 में पीएम ने वाराणसी स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल देश को समर्पित किया और वीडियो लिंक के जरिए महामना एक्सप्रेस की शुरुआत की. 3-4 मई को वाराणसी में कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया.

साल 2018 में पीएम ने करीब 900 करोड़ रुपये के अहम कार्यों की शुरुआत की. इनमें वाराणसी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट और वाराणसी-बलिया मेमू ट्रेन शामिल है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम ने पुरानी काशी के लिए IPDS, अटल इंक्यूबेशन सेंटर जैसे कई विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा पीएम ने ने 2400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया. उन्होंने गंगा नदी पर बने मल्टीमॉडल टर्मिनल को देश को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने वाराणसी रिंग रोड फेज 1 का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी का काशी दौरा. (फाइल फोटो)

साल 2019 में उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत की. दीनदयाल हस्तकला संकुल में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया और 3350 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की. इसके साथ ही 600 करोड़ रुपये लागत वाले काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का शिलान्यास किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 13, 2021, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.