वाराणसी: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सूरत से वाराणसी के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इस सेवा की शुरुआत 12 जनवरी से होगी. इस बाबत एयरलाइंस ने शेड्यूल जारी करके बुकिंग शुरू कर दी है.
हफ्ते में चार दिन वाराणसी-सूरत हवाई सेवा
सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट और वाराणसी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच 12 जनवरी से सीधी विमान सेवा होने जा रही है. हफ्ते में चार दिन यात्रियों इस विमान सेवा का लाभ मिलेगा. स्पाइसजेट एयरलाइंस का 189 सीटर विमान एसजी 408 सूरत से वाराणसी के बीच रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगा. ये विमान दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा, जो 1 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा. वहीं 2 बजकर 30 मिनट पर यह विमान वाराणसी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा और शाम 4 बजे कोलकाता पहुंच जाएगा.
एक तरफ का मिला शेड्यूल
वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए शुरू हो रही विमान सेवा का शेड्यूल अभी एक तरफ का ही मिला है. बाद में एयरलाइंस द्वारा इसमें बदलाव करते हुए वाराणसी से सूरत के लिए भी चलाया जा सकता है.