ETV Bharat / state

वाराणसी में 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, ये है वजह

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 6:40 AM IST

सोमवार को अदालत ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 1.40 करोड़ रुपये की डकैती के मामले में बर्खास्त तत्कालीन थाना प्रभारी रमाकांत दूबे समेत सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी (Non-bailable warrant against 7 policemen in Varanasi) किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी: सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) शक्ति सिंह की अदालत ने भेलूपुर थाना क्षेत्र में 1 करोड़ 40 लाख रुपये की डकैती (Robbery in Varanasi) के मामले में आरोपित बर्खास्त तत्कालीन थाना प्रभारी रमाकांत दूबे समेत सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी (Non-bailable warrant against 7 policemen in Varanasi ) किया.

विवेचक व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने रमाकांत दुबे के अलावा सुशील कुमार, उत्कर्ष चतुर्वेदी, महेश कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, शिवचंद्र और कपिलदेव पांडेय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अदालत से अपील की थी. वहीं बता दें कि भेलपुर थानांतर्गत बैजनत्था क्षेत्र में 29 मई 2023 को एक कंपनी के कार्यकाल में 1 करोड़ 40 लाख रुपये की डकैती हुई थी. भेलूपुर पुलिस ने 31 मई को शंकुलधारा पोखरा के पास खड़ी लावारिस कार से 92 लाख 94 हजार 600 रुपये की बरामदगी की थी.

इसके बाद इस मामले में भेलपुर थाने में अजीत मिश्र, सच्चिदानंद राय उर्फ मंटू समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपित सच्चिदानंद राय को 8 जून और तीन आरोपितों प्रदीप पांडेय, वसीम खान और घनश्याम मिश्रा को 6 जून को नई दिल्ली कनॉट प्लेस से गिरफ्तार किया था. बाद में 5वें आरोपी अजीत मिश्रा उर्फ गुरु को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

इस मामले में आरोपी बर्खास्त तत्कालीन थाना प्रभारी भेलूपुर रमाकांत दुबे समेत सात पुलिसकर्मी अब भी फरार चल रहे हैं. मामले के विवेचक/भेलूपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि इस मामले में आरोपी सभी पुलिसकर्मी फरार चल रहे हैं. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है, लेकिन उनका कहीं पता नहीं लग रहा है. ऐसे में उनके खिलाफ अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी करने की अपील की गई थी. वहीं अदालत ने पुलिस के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए सातों पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- IS आतंकी आतिफ मुजफ्फर और मोहम्मद फैसल दोषी करार, हाथ में कलावा देख सेवानिवृत प्रधानाचार्य को मार दी थी गोली

वाराणसी: सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) शक्ति सिंह की अदालत ने भेलूपुर थाना क्षेत्र में 1 करोड़ 40 लाख रुपये की डकैती (Robbery in Varanasi) के मामले में आरोपित बर्खास्त तत्कालीन थाना प्रभारी रमाकांत दूबे समेत सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी (Non-bailable warrant against 7 policemen in Varanasi ) किया.

विवेचक व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने रमाकांत दुबे के अलावा सुशील कुमार, उत्कर्ष चतुर्वेदी, महेश कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, शिवचंद्र और कपिलदेव पांडेय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अदालत से अपील की थी. वहीं बता दें कि भेलपुर थानांतर्गत बैजनत्था क्षेत्र में 29 मई 2023 को एक कंपनी के कार्यकाल में 1 करोड़ 40 लाख रुपये की डकैती हुई थी. भेलूपुर पुलिस ने 31 मई को शंकुलधारा पोखरा के पास खड़ी लावारिस कार से 92 लाख 94 हजार 600 रुपये की बरामदगी की थी.

इसके बाद इस मामले में भेलपुर थाने में अजीत मिश्र, सच्चिदानंद राय उर्फ मंटू समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपित सच्चिदानंद राय को 8 जून और तीन आरोपितों प्रदीप पांडेय, वसीम खान और घनश्याम मिश्रा को 6 जून को नई दिल्ली कनॉट प्लेस से गिरफ्तार किया था. बाद में 5वें आरोपी अजीत मिश्रा उर्फ गुरु को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

इस मामले में आरोपी बर्खास्त तत्कालीन थाना प्रभारी भेलूपुर रमाकांत दुबे समेत सात पुलिसकर्मी अब भी फरार चल रहे हैं. मामले के विवेचक/भेलूपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि इस मामले में आरोपी सभी पुलिसकर्मी फरार चल रहे हैं. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है, लेकिन उनका कहीं पता नहीं लग रहा है. ऐसे में उनके खिलाफ अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी करने की अपील की गई थी. वहीं अदालत ने पुलिस के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए सातों पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- IS आतंकी आतिफ मुजफ्फर और मोहम्मद फैसल दोषी करार, हाथ में कलावा देख सेवानिवृत प्रधानाचार्य को मार दी थी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.