वाराणसी: जिले के आराजी ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायत नागेपुर, हरसोस और असवारी भीमचण्डी ग्राम पंचायत में कोविड-सहायता एवं परामर्श केंद्र खोला गया, जिसका उद्घाटन साझा संस्कृति मंच के संयोजक फादर आनंद ने किया. यह आशा ट्रस्ट, लोक समिति, विश्व ज्योति जन संचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में कैरितास इंडिया की मदद से संभव हो सका.
सहायता केंद्र पर डॉक्टर चैम्बर राजातालाब के डॉ. जय प्रकाश पाल ने गांव के कोविड मरीजों के साथ-साथ, आस-पास के अन्य मरीजों के मदद के लिए के लिए स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण किया जा रहा है. आंशिक रूप से बीमार लोगों को तथा कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों को दवा देने के साथ-साथ मानसिक रूप से मजबूत करने हेतु काउंसलिंग भी किया जा रहा है. कोविड के दौरान क्या-क्या सावधानी रखें. साथ ही घरेलू उपचार के बारे में जानकारी दी गई
इलाज के साथ काउंसलिंग
इन सेंटर्स पर बीमार लोगों की ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन सेचुरेशन, शारीरिक तापमान और वजन जांच कर दवा वितरण किया गया. इसमें पर्चा के माध्यम से कोविड-19 से बचने और बचाने के कुछ उपाय और घरेलू उपचार पर विस्तृत जानकारी दी गई है. लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि परामर्श केंद्र पर कोरोना बिमारी के साथ-साथ मौसमी व अन्य बिमारी की डाक्टर द्वारा जांच और निःशुल्क दवा दी जाएगी.
अभी खुलेंगे 10 और परामर्श केंद्र
आराजी लाईन और सेवापुरी के अलग अलग गांव में कुल 10 परामर्श केंद्र खोले जायेंगे. साझा संस्कृति मंच के संयोजक फादर आनंद ने कहा कि कोरोना महामारी में गरीबों की सेवा सच्ची मानवता की सेवा है. फिलहाल इस तरह के प्रयास निश्चित तौर पर इस महामारी के दौर में लोगों की बड़ी मदद करेंगे.
पढ़ें- CM योगी ने कोरोना व इंसेफेलाइटिस से बचाव के दिए टिप्स