ETV Bharat / state

सीएम योगी का प्रयागराज-वाराणसी दौरा आज, कोरोना को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए सीएम योगी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. सीएम आज प्रयागराज और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. वे आज इन दोनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 12:02 PM IST

वाराणसी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मैदान में उतर कर मोर्चा संभाल लिया है. इस संकट से निपटने के लिए लखनऊ में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है और अब मुख्यमंत्री के साथ उनके अन्य मंत्री अलग-अलग जिलों का दौरा करने भी निकल रहे है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. सीएम आज इन दोनों जिलों में कोरोना की अचानक बेकाबू हुई रफ्तार पर अंकुल लगाने के लिए स्वास्थ विभाग और प्रशासनिक अमले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दी गई टिप्स के आधार पर कोरोना की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे.

सीएम योगी का प्रयागराज दौरा
अभी तक तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. जहां वो इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर या पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम योगी एसआरएन हॉस्पिटल का निरीक्षण निरीक्षण भी कर सकते हैं.

सीएम योगी का वाराणसी दौरा
प्रयागराज के बाद सीएम योगी वाराणसी आयेंगे. अभी तक तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी दोपहर ढाई बजे के करीब वाराणसी पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर उतरेगा. इसके बाद सीएम योगी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सभागार में जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दोबारा कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद वाराणसी में L1, L2, L3 हॉस्पिटल फिर से शुरू कर दिए गये हैं. इसके साथ ही 5 नये प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल के रूप में स्थापित किया जा चुका है. जबकि, कुछ अन्य अस्पतालों से भी बातचीत की जा रही है.

वाराणसी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मैदान में उतर कर मोर्चा संभाल लिया है. इस संकट से निपटने के लिए लखनऊ में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है और अब मुख्यमंत्री के साथ उनके अन्य मंत्री अलग-अलग जिलों का दौरा करने भी निकल रहे है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. सीएम आज इन दोनों जिलों में कोरोना की अचानक बेकाबू हुई रफ्तार पर अंकुल लगाने के लिए स्वास्थ विभाग और प्रशासनिक अमले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दी गई टिप्स के आधार पर कोरोना की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे.

सीएम योगी का प्रयागराज दौरा
अभी तक तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. जहां वो इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर या पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम योगी एसआरएन हॉस्पिटल का निरीक्षण निरीक्षण भी कर सकते हैं.

सीएम योगी का वाराणसी दौरा
प्रयागराज के बाद सीएम योगी वाराणसी आयेंगे. अभी तक तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी दोपहर ढाई बजे के करीब वाराणसी पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर उतरेगा. इसके बाद सीएम योगी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सभागार में जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दोबारा कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद वाराणसी में L1, L2, L3 हॉस्पिटल फिर से शुरू कर दिए गये हैं. इसके साथ ही 5 नये प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल के रूप में स्थापित किया जा चुका है. जबकि, कुछ अन्य अस्पतालों से भी बातचीत की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.