ETV Bharat / state

लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी के सामने कर दी साले की हत्या, जीजा को STF और पुलिस ने पकड़ा - SULTANPUR MURDER

SULTANPUR MURDER : सुलतानपुर में 28 नवंबर को हुई थी वारदात. पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल भी किया बरामद.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 9:09 AM IST

सुलतानपुर : नगर कोतवाली इलाके में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर साले की हत्या करने के आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने उसे पकड़ा. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. घटना 28 नवंबर को हुई थी. वहीं जिसकी हत्या हुई उसकी एक बेटी दिल्ली पुलिस में कार्यरत है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

दिल्ली से निकलकर रमेश अग्रहरि जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था. वह नगर के शास्त्री नगर के कटहल बगिया में अपने बहन और बहनोई से मिलने पहुंचा था. इसी दौरान वाद-विवाद शुरू हुआ. पत्नी के सामने ही संतोष अग्रहरि ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से साले रमेश अग्रहरि की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद खोखे को उठाकर फरार हो गया था.

वारदात के बाद आरोपी संतोष की पत्नी सीमा बेहोश हो गई थी. नगर कोतवाली में हुए हत्याकांड से पूरे शहर में दहशत फैल गई थी. जिले भर की पुलिस देर रात तक मेडिकल कॉलेज और घटनास्थल के आसपास डटी रही थी पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने वारदात के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी थी.

प्रदेश की लखनऊ जोन की एसटीएफ को भी लगाया गया था. शुक्रवार को ही एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने आरोपी संतोष अग्रहरि को बाइपास के पास से गिरफ्तार कर लिया. सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से लाइसेंसी पिस्टल को भी पुलिस में बरामद कर लिया.

वहीं शुक्रवार को रमेश का अग्रहरि का अंतिम संस्कार हुआ. रमेश तीन बहनों का इकलौता भाई था. वह जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के नरसड़ा गांव का रहने वाला था. दिल्ली में रहकर कैटरिंग का काम करता था. उसकी तीन बेटियां हैं. बड़ी बेटी दिल्ली पुलिस में कार्यरत है. पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मझली बेटी ने मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए.

यह भी पढ़ें : विवाद के बाद जीजा ने साले की गोली मारकर की हत्या, बहन से मिलने आया था युवक

सुलतानपुर : नगर कोतवाली इलाके में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर साले की हत्या करने के आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने उसे पकड़ा. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. घटना 28 नवंबर को हुई थी. वहीं जिसकी हत्या हुई उसकी एक बेटी दिल्ली पुलिस में कार्यरत है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

दिल्ली से निकलकर रमेश अग्रहरि जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था. वह नगर के शास्त्री नगर के कटहल बगिया में अपने बहन और बहनोई से मिलने पहुंचा था. इसी दौरान वाद-विवाद शुरू हुआ. पत्नी के सामने ही संतोष अग्रहरि ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से साले रमेश अग्रहरि की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद खोखे को उठाकर फरार हो गया था.

वारदात के बाद आरोपी संतोष की पत्नी सीमा बेहोश हो गई थी. नगर कोतवाली में हुए हत्याकांड से पूरे शहर में दहशत फैल गई थी. जिले भर की पुलिस देर रात तक मेडिकल कॉलेज और घटनास्थल के आसपास डटी रही थी पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने वारदात के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी थी.

प्रदेश की लखनऊ जोन की एसटीएफ को भी लगाया गया था. शुक्रवार को ही एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने आरोपी संतोष अग्रहरि को बाइपास के पास से गिरफ्तार कर लिया. सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से लाइसेंसी पिस्टल को भी पुलिस में बरामद कर लिया.

वहीं शुक्रवार को रमेश का अग्रहरि का अंतिम संस्कार हुआ. रमेश तीन बहनों का इकलौता भाई था. वह जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के नरसड़ा गांव का रहने वाला था. दिल्ली में रहकर कैटरिंग का काम करता था. उसकी तीन बेटियां हैं. बड़ी बेटी दिल्ली पुलिस में कार्यरत है. पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मझली बेटी ने मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए.

यह भी पढ़ें : विवाद के बाद जीजा ने साले की गोली मारकर की हत्या, बहन से मिलने आया था युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.