लखनऊ : यूपी में इन दिनों मौसम शुष्क है. सुबह-शाम ज्यादातर इलाकों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहता है. वहीं कई कुछ इलाकों में कोहरे में बढ़ोतरी हुई है. पश्चिमी हवाओं के चलने और कोहरा गिरने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक से दो दिनों में कोहरे का कहर बढ़ेगा. आगामी चार-पांच दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
इन जिलों में घने कोहरे की संभावना : मौसम विभाग के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
लखनऊ में ऐसा रहेगा आज का मौसम : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं शुक्रवार को राजधानी में सुबह के समय हल्की धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. सुबह के समय चल रही पश्चिमी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई. दिन में गुनगुनी धूप से राहत मिली. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य हैं. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान उरई जिले में 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. आइसोलेटेड स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में घने कोहरे का असर रहेगा. आगामी चार-पांच दिनों तक अधिकतम-न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं सर्दियों में कितने गिलास पानी पीना चाहिए? कहीं लापरवाही न पड़ जाए भारी