ETV Bharat / state

निकाय चुनाव से पहले काशी में गरजेंगे योगी, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय मैदान में होगी जनसभा

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 6:55 PM IST

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Municipal Elections) के पहले वाराणसी में रविवार को एक जनसभा को सीएम योगी संबोधित करेंगे.

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय मैदान में होगी जनसभा
संपूर्णानंद विश्वविद्यालय मैदान में होगी जनसभा

वाराणसी: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Municipal Elections) के पूर्व भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) काशी में एक बड़ी सभा का आयोजन करने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इस सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ (BJP media in charge Kishore Kumar) ने बताया कि रविवार 11 दिसंबर को दिन में 12 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे.

सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय (Party Office at Sigra) में महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी ने कहा कि बैठकों में पदाधिकारियों को सभा से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. भाजपा महानगर विभाग एवं प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा (Gujarat assembly) की प्रचंड जीत मोदी जी के कुशल नीति और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है. हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय और नगर पंचायत के चुनाव में मोदी और योगी की कुशल नीति और कार्यकर्ताओं के बल पर कमल खिलेगा. साथ ही महानगर के विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को 11 दिसंबर की सभा के निमित्त जिम्मेदारियां सौंपी.

शुक्रवार को गुलाब बाग पार्टी कार्यालय (Gulab Bagh Party Office) में महिला मोर्चा के महानगर पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों की एक बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष कुसुम पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण और सम्मान के लिए बहुत काम किया है. इन कामों को महिलाओं तक पहुंचाने के लिए आप सभी घर घर जाएं और संपर्क करें. महिला मोर्चा की कार्यकर्ता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने रविवार को आयोजित माननीय योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा में सभी की सहभागिता के लिए महिलाओं को जिम्मेदारियां सौपी है

यह भी पढ़ें-वाराणसीः काशी में तमिल खेल मैत्री का आगाज, हॉकी समेत होगें 9 खेल

वाराणसी: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Municipal Elections) के पूर्व भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) काशी में एक बड़ी सभा का आयोजन करने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इस सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ (BJP media in charge Kishore Kumar) ने बताया कि रविवार 11 दिसंबर को दिन में 12 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे.

सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय (Party Office at Sigra) में महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी ने कहा कि बैठकों में पदाधिकारियों को सभा से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. भाजपा महानगर विभाग एवं प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा (Gujarat assembly) की प्रचंड जीत मोदी जी के कुशल नीति और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है. हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय और नगर पंचायत के चुनाव में मोदी और योगी की कुशल नीति और कार्यकर्ताओं के बल पर कमल खिलेगा. साथ ही महानगर के विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को 11 दिसंबर की सभा के निमित्त जिम्मेदारियां सौंपी.

शुक्रवार को गुलाब बाग पार्टी कार्यालय (Gulab Bagh Party Office) में महिला मोर्चा के महानगर पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों की एक बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष कुसुम पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण और सम्मान के लिए बहुत काम किया है. इन कामों को महिलाओं तक पहुंचाने के लिए आप सभी घर घर जाएं और संपर्क करें. महिला मोर्चा की कार्यकर्ता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने रविवार को आयोजित माननीय योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा में सभी की सहभागिता के लिए महिलाओं को जिम्मेदारियां सौपी है

यह भी पढ़ें-वाराणसीः काशी में तमिल खेल मैत्री का आगाज, हॉकी समेत होगें 9 खेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.