अलीगढ़: एकाकी जीवन जी रहे बुजुर्ग अक्सर बुढ़ापे में किसी सहारे की तलाश में रहते हैं. ऐसे में कई बार बुजुर्ग शादी भी करते हैं. अलीगढ़ के भी एक 62 साल के बुजुर्ग ने बुढ़ापे का अकेलापन दूर करने के लिए शादी करने का फैसला किया. उनको क्या पता था कि उनका यह फैसला उन्हें ही भारी पड़ जाएगा. उनकी होने वाली दुल्हन ने उनके साथ ऐसा किया कि वह दंग रह गए. थक-हार कर उन्हें पुलिस की शरण में जाना पड़ा. उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मदद की गुहार लगाई है.
क्या था मामलाः अलीगढ़ में शादी का सपना संजोए एक 62 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के साथ ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. रिटायर्ड बुजुर्ग पत्नी के निधन के बाद अकेले रह रहे थे. उन्होंने बुढ़ापे में सहारे के तौर पर किसी को साथ रखने का फैसला किया. उन्होंने समाचार पत्र में एक शादी का विज्ञापन देखकर संबंधित नंबर पर कॉल किया. विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल करने पर उन्हें पता चला कि यह एक मैरिज ब्यूरो का नंबर है.
मैरिज ब्यूरों ने पहचान कराईः ब्यूरो की महिला प्रतिनिधि ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए 4500 रुपये जमा करने होंगे, जिसके बाद संभावित दुल्हन का विवरण और संपर्क नंबर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के बाद व्हाट्सऐप पर उन्हें एक महिला का नाम और नंबर दिया गया. महिला का नाम अर्चना राजपूत बताया गया, जिसकी पहचान मथुरा की रहने वाली और रिटायर्ड अध्यापिका के रूप में बताई गई. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और अर्चना ने उनका शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.
ऐसे अंजाम दी गई ठगीः बुजुर्ग का आरोप है कि 11 अक्टूबर 2024 को अर्चना ने फोन कर उन्हें मथुरा बुलाया, लेकिन उन्होंने शादी के बाद ही आने की बात कही. इसके दो दिन बाद अर्चना ने फोन कर बताया कि उनकी बहन ग्वालियर में सड़क हादसे का शिकार हो गई है और इलाज के लिए तत्काल एक लाख रुपये की जरूरत है. बुजुर्ग ने महिला के विश्वास में आकर केनरा बैंक से बताए गए खाते में यह रकम ट्रांसफर कर दी. इसके बाद 13 अक्टूबर को अर्चना ने एक बार फिर फोन कर दवाइयों के लिए 10 हजार रुपये मांगे, जो उन्होंने एक यूपीआई खाते में ट्रांसफर कर दिए. अर्चना ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही चेक के जरिए पैसे लौटा देंगी.
कुछ दिनों बाद अर्चना का फोन स्विच ऑफ हो गया . परेशान बुजुर्ग ने मैरिज ब्यूरो से संपर्क किया. बताया गया कि अर्चना की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है और वह उन्हें किसी अन्य महिला से शादी कराने की बात कहने लगी. इसके बाद मैरिज ब्यूरो का भी नंबर बंद आने लगा. अपने साथ ठगी का एहसास होने पर बुजुर्ग ने थाना सासनी गेट में शिकायत दर्ज कराई .
पुलिस क्या बोलीः पुलिस ने आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. थाना सासनी गेट प्रभारी शिव शंकर ने बताया कि यह संगठित ठगी का मामला प्रतीत होता है, जिसमें मैरिज ब्यूरो की भूमिका संदिग्ध है. पुलिस ने डिजिटल ट्रांजेक्शन और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच तेज कर दी है.