लखनऊ: राजधानी के माल के चक सैदापुर में गुरुवार रात सड़क हादसे में मलिहाबाद एसडीएम कार्यालय में तैनात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, सैदापुर निवासी अशोक कुमार मलिहाबाद तहसील में संविदा पर तैनात थे. गुरुवार शाम को वह बाइक से घर लौट रहे थे. करीब सात बजे वह चक सैदापुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से वह बाइक से उछलकर दूर जा गिरे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने उन्हें माल सीएचसी भेजवाया जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई.
इंस्पेक्टर विनय चतुर्वेदी ने बताया कि मलिहाबाद एसडीएम कार्यालय में तैनात तहसीलकर्मी को बाइक ने टक्कर मार दी, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बेटा रविशंकर की तहरीर पर मामला दर्ज किया है. बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: मौरंग लदा बेकाबू ट्रक पलटा; सो रहे पति, गर्भवती पत्नी और 2 बच्चों की मौत, परिवार में सिर्फ एक बच्ची बची
यह भी पढ़ें: बेकाबू कार ने 120 की रफ्तार में युवक को मारी टक्कर, अलाव ताप रही महिला को भी कुचला, दोनों की मौत