ETV Bharat / state

महाकुंभ में महाशिवरात्रि का महास्नान पर्व कल; मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित, सभी पांटून पुल बंद, जानिए क्या हैं व्यवस्थाएं, कैसे आएं मेला क्षेत्र - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

जल, थल, नभ से अभेद्य सुरक्षा- व्यवस्था, सुगम स्नान के लिए प्रशासन ने बनाया प्लान

महाकुंभ में महाशिवरात्रि का महास्नान
महाकुंभ में महाशिवरात्रि का महास्नान (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 2:25 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 3:52 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ-2025 का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि कल यानी 26 फरवरी को है. विशेष खगोलीय घटना के बीच हो रहे महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाशिवरात्रि स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा के लिए दो बार प्रयागराज आ चुके हैं.
फिलहाल मेला क्षेत्र को 25 फरवरी की शाम 4 बजे से फिर से नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों और आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर किसी भी वाहन को मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. भीड़ और यातायात प्रबंधन को लेकर सभी पांटून पुल बंद रहेंगे.

महाकुंभ में महाशिवरात्रि का महास्नान पर्व कल (Video Credit; ETV Bharat)

सभी सात प्रमुख मार्गों पर अधिकारी तैनात: विभिन्न प्रदेशों से प्रयागराज को जोड़ने वाले 7 प्रमुख मार्गों पर आईपीएस स्तर के 7 अधिकारियों को तैनात किया गया है. इन मार्गों से आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क कराया जा रहा है. केवल UP70 नंबर की गाड़ियों को ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. शहर के 8 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सामान्य भीड़ है. प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड से प्रवेश और सिविल लाइंस साइड से निकास है. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर होल्डिंग एरिया भी बनाया गया है.

संगम पर स्नान और महाशिवरात्रि को लेकर क्या है प्लान?

  • महाकुंभ क्षेत्र को 25 फरवरी को अपराह्न 4 बजे से नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है. कमिश्चनरेट प्रयागराज को 6 बजे से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.
  • सभी श्रद्धालुगणों से पुलिस प्रशासन ने अपील है कि अपने सबसे निकटस्थ घाट पर ही स्नान करें.
  • दक्षिणी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करेंगे. उत्तरी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिशचंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करेंगे.
  • इसी तरह से परेड पर आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार भरद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकि घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार काली घाट, संगम द्वार रामघाट एवं संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करेंगे.
  • अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार अरैल घाट पर स्नान करेंगे.
  • किसी भी आवश्यक सामग्री जैसे दूध, सब्जी, दवाएं, पेट्रोल-डीजल, एंबुलेंस आदि की गाड़ियों तथा सरकारी कर्मचारियों (डॉक्टर, पुलिस / प्रशासन आदि) के मूवमेंट को कहीं नहीं रोका जाएगा.
  • 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है. श्रद्धालुओं से निकटस्थ घाट पर स्नान और पास के शिवालय में दर्शन कर गंतव्य को प्रस्थान करने की अपील की गई है.
  • भीड़ और यातायात प्रबंधन को लेकर सभी पांटून पुल बंद रहेंगे.

किस रूट से आएं तो कहां पार्क करें वाहन?

  1. जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन: सहसों से गारापुर होते मेला क्षेत्र के लिए निकाला जा रहा है. यहां 4 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. इनमें चीनी मिल झूंसी और पूरे सूरदास गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी-दक्षिणी शमिल हैं. श्रद्धालु इन पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में जा सकेंगे. स्नान के बाद महादेव गंगोली शिवाला मंदिर पर दर्शन पूजन करके श्रद्धालु अपने गंतव्य तक जा पाएंगे.
  2. वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन: 5 जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को कनिहार रेलवे अंडरब्रिज होते हुए निकाला जाएगा. शिवपुर उस्तापुर महमूदाबाद, ज्ञान गंगा घाट छतनाग, नागेश्वर मंदिर, सरस्वती पार्किंग, झूंसी रेलवे स्टेशन, महुआ बाग थाना झूंसी में पार्किंग बनाई गई है. यहां से आने वाले श्रद्धालुओं को नागेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन की व्यवस्था की गई है.
  3. मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन: 4 जगह पार्किंग स्थल बनाया गया है. देवरख उपरहार और टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ, ओमेक्स सिटी, गजिया पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने होंगे. श्रद्धालु यहां से सोमेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन कर सकेंगे.
  4. रीवा रोड से आने पर वाहन : नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग, नव प्रयागम पार्किंग, मीरखपुर कछार पार्किंग, महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग बनाई गई है. यहां के श्रद्धालु सोमेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन कर सकेंगे.
  5. कानपुर-कौशांबी की तरफ आने वाले वाहन: जवाहर पार्क पार्किंग, काली एक्सटेंशन पार्किंग, 17 नंबर पार्किंग परेड ग्राउंड और इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान, दधिकांदो मैदान में अपने वाहन खड़े कर सकेंगे. यहां के श्रद्धालु मनकामेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर सिविल लाइंस और दश्वाश्वमेघ मंदिर पर दर्शन पूजन कर सकेंगे.
  6. लखनऊ और प्रतापगढ़ से आने वाले वाहन : इन वाहनों को नवाबगंज, मलाक हरहर सिक्स लेन होते हुए गुजारा जाएगा. गंगेश्वर महादेव कछार और नागवासुकी, बक्शी बांध कछार, बड़ा बघाड़ा, आईईआरटी पार्किंग स्थल पर पार्क कराए जाएंगे.
  7. अयोध्या–प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहन : इस तरफ से आने वाले वाहनों को बेला कछार में पार्क कराया जाएगा. इसके अलावा भारत स्काउट गाइंड इंटर कॉलेज के सामने एनसीसी मैदान में भी वाहन पार्क कराए जाएंगे. यहां से आने वाले श्रद्धालु नागवासुकी मंदिर, गंगेश्वर शिवाला और कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन कर सकेंगे.

पुलिस वाहन पार्क करा दे तो क्या करें

  • आप किसी भी रूट से आ रहे हों और अगर पुलिस आपके वाहन को कहीं पार्क करने को कहे तो उनसे बहस न करें.
  • अगर आपके वाहन का नंबर UP70 है तो पुलिस आपको शहर के एंट्री प्वाइंट से अंदर आने देगी.
  • बाहर के नंबरों के वाहनों पर प्रयागराज में प्रवेश पर महाशिवरात्रि के दिन तक प्रवेश प्रतिबंधित है.
  • वाहन सही जगह देखकर पार्क कर दें. अपने कीमती सामान, बैग, लैपटॉप, मांबाइल गाड़ी में सीट पर न छोड़ें, इन्हें अपने साथ रखें. अगर कैरी नहीं कर सकते हैं तो गाड़ी की डिग्गी में रखें.
  • वाहन को पार्क करने के बाद अपने साथ उतने ही सामान कैरी बैग में रखें जितना जरूरी हो.
  • अब दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री रह रहा है, लिहाजा अपने साथ पानी की बोतल रखें और बीच बीच में पानी पीते रहें.
  • अगर आप पैदल चलने में सक्षम हैं तो ठीक है अन्यथा आप पार्किंग स्थल से ऑटो रिक्शा, बाइक, बैटरी रिक्शा ले सकते हैं. ये वाहन आपको महाकुंभ में एंट्री प्वाइंट्स तक छोड़ देंगे.
  • ई रिक्शा, ऑटो आपसे 12 से 14 किलोमीटर तक का 500 से 700 रुपये चार्ज कर सकता है.
  • यहां से आपको केवल 3 किलोमीटर पैदल चलना होगा.
  • बुजुर्गों और अस्वस्थ श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल चलने से बचना चाहिए, इससे गर्मी में उनकी तबियत बिगड़ सकती है.

यह भी पढ़ें :महाकुंभ 44वां दिन; 68.31 लाख लगा चुके डुबकी, गुरुवार की सुबह तक वाहनों की नो एंट्री, महाशिवरात्रि के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू - MAHA KUMBH MELA 2025

प्रयागराज: महाकुंभ-2025 का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि कल यानी 26 फरवरी को है. विशेष खगोलीय घटना के बीच हो रहे महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाशिवरात्रि स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा के लिए दो बार प्रयागराज आ चुके हैं.
फिलहाल मेला क्षेत्र को 25 फरवरी की शाम 4 बजे से फिर से नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों और आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर किसी भी वाहन को मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. भीड़ और यातायात प्रबंधन को लेकर सभी पांटून पुल बंद रहेंगे.

महाकुंभ में महाशिवरात्रि का महास्नान पर्व कल (Video Credit; ETV Bharat)

सभी सात प्रमुख मार्गों पर अधिकारी तैनात: विभिन्न प्रदेशों से प्रयागराज को जोड़ने वाले 7 प्रमुख मार्गों पर आईपीएस स्तर के 7 अधिकारियों को तैनात किया गया है. इन मार्गों से आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क कराया जा रहा है. केवल UP70 नंबर की गाड़ियों को ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. शहर के 8 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सामान्य भीड़ है. प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड से प्रवेश और सिविल लाइंस साइड से निकास है. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर होल्डिंग एरिया भी बनाया गया है.

संगम पर स्नान और महाशिवरात्रि को लेकर क्या है प्लान?

  • महाकुंभ क्षेत्र को 25 फरवरी को अपराह्न 4 बजे से नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है. कमिश्चनरेट प्रयागराज को 6 बजे से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.
  • सभी श्रद्धालुगणों से पुलिस प्रशासन ने अपील है कि अपने सबसे निकटस्थ घाट पर ही स्नान करें.
  • दक्षिणी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करेंगे. उत्तरी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिशचंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करेंगे.
  • इसी तरह से परेड पर आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार भरद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकि घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार काली घाट, संगम द्वार रामघाट एवं संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करेंगे.
  • अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार अरैल घाट पर स्नान करेंगे.
  • किसी भी आवश्यक सामग्री जैसे दूध, सब्जी, दवाएं, पेट्रोल-डीजल, एंबुलेंस आदि की गाड़ियों तथा सरकारी कर्मचारियों (डॉक्टर, पुलिस / प्रशासन आदि) के मूवमेंट को कहीं नहीं रोका जाएगा.
  • 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है. श्रद्धालुओं से निकटस्थ घाट पर स्नान और पास के शिवालय में दर्शन कर गंतव्य को प्रस्थान करने की अपील की गई है.
  • भीड़ और यातायात प्रबंधन को लेकर सभी पांटून पुल बंद रहेंगे.

किस रूट से आएं तो कहां पार्क करें वाहन?

  1. जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन: सहसों से गारापुर होते मेला क्षेत्र के लिए निकाला जा रहा है. यहां 4 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. इनमें चीनी मिल झूंसी और पूरे सूरदास गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी-दक्षिणी शमिल हैं. श्रद्धालु इन पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में जा सकेंगे. स्नान के बाद महादेव गंगोली शिवाला मंदिर पर दर्शन पूजन करके श्रद्धालु अपने गंतव्य तक जा पाएंगे.
  2. वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन: 5 जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को कनिहार रेलवे अंडरब्रिज होते हुए निकाला जाएगा. शिवपुर उस्तापुर महमूदाबाद, ज्ञान गंगा घाट छतनाग, नागेश्वर मंदिर, सरस्वती पार्किंग, झूंसी रेलवे स्टेशन, महुआ बाग थाना झूंसी में पार्किंग बनाई गई है. यहां से आने वाले श्रद्धालुओं को नागेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन की व्यवस्था की गई है.
  3. मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन: 4 जगह पार्किंग स्थल बनाया गया है. देवरख उपरहार और टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ, ओमेक्स सिटी, गजिया पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने होंगे. श्रद्धालु यहां से सोमेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन कर सकेंगे.
  4. रीवा रोड से आने पर वाहन : नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग, नव प्रयागम पार्किंग, मीरखपुर कछार पार्किंग, महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग बनाई गई है. यहां के श्रद्धालु सोमेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन कर सकेंगे.
  5. कानपुर-कौशांबी की तरफ आने वाले वाहन: जवाहर पार्क पार्किंग, काली एक्सटेंशन पार्किंग, 17 नंबर पार्किंग परेड ग्राउंड और इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान, दधिकांदो मैदान में अपने वाहन खड़े कर सकेंगे. यहां के श्रद्धालु मनकामेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर सिविल लाइंस और दश्वाश्वमेघ मंदिर पर दर्शन पूजन कर सकेंगे.
  6. लखनऊ और प्रतापगढ़ से आने वाले वाहन : इन वाहनों को नवाबगंज, मलाक हरहर सिक्स लेन होते हुए गुजारा जाएगा. गंगेश्वर महादेव कछार और नागवासुकी, बक्शी बांध कछार, बड़ा बघाड़ा, आईईआरटी पार्किंग स्थल पर पार्क कराए जाएंगे.
  7. अयोध्या–प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहन : इस तरफ से आने वाले वाहनों को बेला कछार में पार्क कराया जाएगा. इसके अलावा भारत स्काउट गाइंड इंटर कॉलेज के सामने एनसीसी मैदान में भी वाहन पार्क कराए जाएंगे. यहां से आने वाले श्रद्धालु नागवासुकी मंदिर, गंगेश्वर शिवाला और कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन कर सकेंगे.

पुलिस वाहन पार्क करा दे तो क्या करें

  • आप किसी भी रूट से आ रहे हों और अगर पुलिस आपके वाहन को कहीं पार्क करने को कहे तो उनसे बहस न करें.
  • अगर आपके वाहन का नंबर UP70 है तो पुलिस आपको शहर के एंट्री प्वाइंट से अंदर आने देगी.
  • बाहर के नंबरों के वाहनों पर प्रयागराज में प्रवेश पर महाशिवरात्रि के दिन तक प्रवेश प्रतिबंधित है.
  • वाहन सही जगह देखकर पार्क कर दें. अपने कीमती सामान, बैग, लैपटॉप, मांबाइल गाड़ी में सीट पर न छोड़ें, इन्हें अपने साथ रखें. अगर कैरी नहीं कर सकते हैं तो गाड़ी की डिग्गी में रखें.
  • वाहन को पार्क करने के बाद अपने साथ उतने ही सामान कैरी बैग में रखें जितना जरूरी हो.
  • अब दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री रह रहा है, लिहाजा अपने साथ पानी की बोतल रखें और बीच बीच में पानी पीते रहें.
  • अगर आप पैदल चलने में सक्षम हैं तो ठीक है अन्यथा आप पार्किंग स्थल से ऑटो रिक्शा, बाइक, बैटरी रिक्शा ले सकते हैं. ये वाहन आपको महाकुंभ में एंट्री प्वाइंट्स तक छोड़ देंगे.
  • ई रिक्शा, ऑटो आपसे 12 से 14 किलोमीटर तक का 500 से 700 रुपये चार्ज कर सकता है.
  • यहां से आपको केवल 3 किलोमीटर पैदल चलना होगा.
  • बुजुर्गों और अस्वस्थ श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल चलने से बचना चाहिए, इससे गर्मी में उनकी तबियत बिगड़ सकती है.

यह भी पढ़ें :महाकुंभ 44वां दिन; 68.31 लाख लगा चुके डुबकी, गुरुवार की सुबह तक वाहनों की नो एंट्री, महाशिवरात्रि के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू - MAHA KUMBH MELA 2025

Last Updated : Feb 25, 2025, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.