वाराणसीः जिले में विकास कार्यों में लापरवाही को लेकर अधिकारियों के तल्ख तेवर लगातार जारी है. मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही कर काम समय से पूरा न करने पर दो अधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया.
मधुसूदन हुल्गी मुख्य विकास अधिकारीर ने सामुदायिक शौचालय की समीक्षा की. समस्त विकास खंड में कुल 699 सामुदायिक शौचालय निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 224 का जियो टैगिंग कराया गया. साथ ही 42 जमीन विवाद के कारण अनारंभ है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ग्राम के सचिव का 22 सितंबर 2020 का वेतन रोकते हुए सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी वाराणसी को निर्देशित किया. जब तक संबंधित सचिव द्वारा जमीन को चिन्हित कर कार्य प्रारंभ नहीं कराया जाएगा, तब तक इनका वेतन अमुक्त नहीं किया जाएगा.
सहायक विकास अधिकारी हरहुआ द्वारा 79 सामुदायिक शौचालय निर्माण के सापेक्ष मात्र 12 सामुदायिक शौचालय की जिओ टैगिंग कराया गया. इस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए गुलाब सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत का दिनांक 22 सितंबर 2020 का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका दिया. सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए. अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.