ETV Bharat / state

केंद्र में ईमानदार और यूपी में दमदार सरकार : राधा मोहन सिंह - राधा मोहन सिंह

विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) की तैयारियों में सभी पार्टियां जोरशोर से लगी हुईं हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) आज वाराणसी (varanasi) पहुंचे. उन्होंने सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह.
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 3:27 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) की तैयारियों के लिए सभी पार्टियों ने रणनीति शुरू कर दी है. इसके तहत संगठन को मजबूत करने के लिए विधानसभावार तैयारी की जा रही है. वहीं, पार्टी पदाधिकारियों को चुनावी मंत्र देने के लिए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) काशी क्षेत्र के कार्यालय पहुंचे. यहां नवनियुक्त महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

एक दिवसीय दौरे पर भारतीय जनता पार्टी के यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह वाराणसी पहुंचे. विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर बीजेपी द्वारा प्रदेश के सभी मंडलों के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो चुकी है. इसी सिलसिले में काशी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उसके बाद सांसदों और विधायकों के साथ भी बैठक की. मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कहा गया है. विपक्षी पार्टियों की ओर से आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन पर कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो सबका हित सोचती है.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह.

पढ़ें: BJP सरकार को विकास से मतलब नहीं, सिर्फ जासूसी पर ध्यान: अखिलेश यादव

रोहनिया स्थित बीजेपी के काशी क्षेत्र कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश के अंदर जो 18 कमिश्नरी हैं, उनके मुख्यालय पर जाकर उसके अंदर जितने संघात्मक सांसद, विधायक, राजसभा, लोकसभा, विधान परिषद, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी इनकी बैठक चल रही है. अभी तक 9 कमिश्नरी की बैठक की जा चुकी है. आज बनारस कमिश्नरी के गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली और बनारस जिलों की बैठक होनी है. कल कानपुर और परसों बस्ती कमिश्नरी की बैठक होगी. बाह्मण कार्ड के सवाल पर राधा मोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार दिल्ली और लखनऊ में है. दिल्ली की सरकार ईमानदार, कामदार है, उसका जाति एवं मजहब से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी की सरकार दमदार है. उन्होंने कहा कि हमारा मूल सिद्धांत सबका साथ, सबका विश्वास है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.