संभल: जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रानी की बावड़ी की खुदाई के दौरान जहरीली गैस निकलने लगी थी. जिसकी जांच के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम सोमवार को पहुंची. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चार सदस्यीय टीम बावड़ी के आसपास की हवा को करीब 4 घंटे तक जांच की.
बता दें कि चंदौसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके लक्ष्मणगंज में 21 दिसंबर को चंदौसी के रहने वाले कौशल किशोर वंदे मातरम ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी. इसके बाद डीएम के आदेश पर नगर पालिका की टीम ने रानी की बावड़ी खुदाई शुरू की थी. लगातार 12 दिन तक रानी की बावड़ी की खुदाई की गई. नगर पालिका की टीम बावड़ी के दूसरे तल की खुदाई तक पहुंच गई थी.
खुदाई के दौरान बावड़ी में कई रहस्य उजागर हुए. इस बीच भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने भी कई बार यहां का सर्वे किया. लेकिन दूसरे तल की खुदाई के दौरान ASI ने बावड़ी की खुदाई को रुकवा दिया. बताया गया कि बावड़ी के दूसरे तल के नीचे की दीवारें कमजोर होने के साथ ही इसमें से जहरीली गैस निकल रही है. इसके बाद यहां खुदाई का काम रोक दिया गया. चार दिन तक यहां की खुदाई नहीं हुई. सोमवार को 17वें दिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चार सदस्यीय टीम यहां पहुंची और बावड़ी और उसके आसपास की हवा की जांच शुरू की.