मिर्जापुर : जिले के अदलहाट पुलिस ने अंतरराज्यीय दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इनके पास से 115 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, बरामद गांजे की कीमत करीब 55 लाख रुपये है. दोनों तस्कर गांजे को रविवार को उड़ीसा से प्रयागराज ले जाने वाले थे. सोमवार को उसकी आपूर्ति करने की योजना थी.
बिहार का रहने वाला है तस्कर : अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि अदलहाट पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पिकअप गाड़ी को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि तस्कर गाड़ी में केबिन बनाकर गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. गांजा तस्कर सोनू कुमार यादव बिहार राज्य के शक्ति नगर मौलाबाद थाना टाउन जनपद भोजपुर का रहने वाला है, वहीं दूसरा गांजा तस्कर मनीष प्रजापति उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के धरवार थाना करछना का रहना वाला है. पूछताछ में आरोपियों के ने बताया है कि उड़ीसा से गांजा लाकर बिहार में ले जाकर मांग के अनुसार इसकी सप्लाई की जाती है, लेकिन अभी यह प्रयागराज ले जाया जा रहा था.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उड़ीसा से पिकअप गाड़ी में केबिन में छिपाकर औरंगाबाद बिहार ले जा रहे थे, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह सप्लाई प्रयागराज होने जा रही थी. फिलहाल दोनों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है, इनके अन्य गैंग की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : बहराइच में डेढ़ करोड़ की चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, मिर्जापुर में 50 लाख के गांजे के साथ एक तस्कर अरेस्ट - BAHRAICH NEWS