वाराणसी: देश भर में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सारे संवेदनशील स्थानों पर जिला प्रशासन, पीएससी फोर्स मौजूद है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- जुमे की नमाज के समय बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.
- जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजडीहा में उपद्रव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
- एडीजी जोन बृजभूषण ने सुरक्षा की कमान संभाली और संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया.
- पुलिस फोर्स के साथ पीएसी की कई बटालियन और दंगा नियंत्रण मौजूद रही.
- बृजभूषण ने बताया पूरे वाराणसी जोन में शांति व्यवस्था बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल की प्रतियां जलाकर किया विरोध-प्रदर्शन