ETV Bharat / state

VIDEO: आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्री से बेरहम पिटाई; टीटीई और दो कोच अटेंडेंट के खिलाफ मामला दर्ज - FIR FILED AGAINST 3 FIROZABAD GRP

आम्रपाली एक्सप्रेस में बिहार के यात्री को गिराकर लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल होने के टीटीई और दो कोच अटेंटेंट के खिलाफ केस दर्ज

Etv Bharat
पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 9:20 PM IST

फिरोजाबाद: अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस में टीटीई और दो कोच अटेंडेंट की ओर से एक पैसेंजर के साथ की गई जमकर मारपीट मामले में फिरोजाबाद जीआरपी ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया है. तीन रेलकर्मियों ने न सिर्फ बल्ट से जमकर पीटा बल्कि यात्री को ट्रेन से बाहर फेंकने तक की धमकी दी. मारपीट के बाद आरोपियों ने पीड़ित यात्री को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर उतार दिया. वीडियो वायरल होने पर मामले में रेलवे ने गुरुवार को टीटीई को सस्पेंड कर दिया. वहीं, डीआरएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं शुक्रवार को पीड़ित यात्री की शिकायत पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

पीड़ित रेल यात्री शेख मुजीवुल ताजुद्दीन की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस की कोच संख्या M2 में सीट संख्या 43 पर बैठकर 8 जनवरी की रात को नई दिल्ली से बिहार की यात्रा कर रहा था. इसी दौरान कोच अटेंडेंट ने मुझसे 15 सौ रुपये लेकर शराब मंगवाई और उस शराब को मैंने दो कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान, सोनू महतो के साथ पिया.

ट्रेन में यात्री से मारपीट का वायरल वीडियो (Video Credit; ETV Bharat)

ताजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि जब मैं नशे में हो गया तो दोनों कोच अटेंडेंट और टीटीई राजेश कुमार ने मुझे टूण्डला से आगे चलती ट्रेन में बहुत मारा पीटा, गाली गलौज की साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. साथ ही उसे फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर उतार दिया. यात्री ताजुद्दीन ने पुलिस को ये भी बताया कि नशे में होने की वजह से घटना वाले दिन वह तहरीर नहीं दे सका. शुक्रवार को तहरीर लिखकर दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी फिरोजाबाद सुशील कुमार सिंह का कहना है कि, यात्री ताजुद्दीन की शिकायत पर टीटीई और दो कोच अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस में टीटीई और कोच अटेंडेंट ने यात्री को बेल्ट और लात-घूसों से पीटा, VIDEO वायरल


फिरोजाबाद: अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस में टीटीई और दो कोच अटेंडेंट की ओर से एक पैसेंजर के साथ की गई जमकर मारपीट मामले में फिरोजाबाद जीआरपी ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया है. तीन रेलकर्मियों ने न सिर्फ बल्ट से जमकर पीटा बल्कि यात्री को ट्रेन से बाहर फेंकने तक की धमकी दी. मारपीट के बाद आरोपियों ने पीड़ित यात्री को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर उतार दिया. वीडियो वायरल होने पर मामले में रेलवे ने गुरुवार को टीटीई को सस्पेंड कर दिया. वहीं, डीआरएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं शुक्रवार को पीड़ित यात्री की शिकायत पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

पीड़ित रेल यात्री शेख मुजीवुल ताजुद्दीन की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस की कोच संख्या M2 में सीट संख्या 43 पर बैठकर 8 जनवरी की रात को नई दिल्ली से बिहार की यात्रा कर रहा था. इसी दौरान कोच अटेंडेंट ने मुझसे 15 सौ रुपये लेकर शराब मंगवाई और उस शराब को मैंने दो कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान, सोनू महतो के साथ पिया.

ट्रेन में यात्री से मारपीट का वायरल वीडियो (Video Credit; ETV Bharat)

ताजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि जब मैं नशे में हो गया तो दोनों कोच अटेंडेंट और टीटीई राजेश कुमार ने मुझे टूण्डला से आगे चलती ट्रेन में बहुत मारा पीटा, गाली गलौज की साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. साथ ही उसे फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर उतार दिया. यात्री ताजुद्दीन ने पुलिस को ये भी बताया कि नशे में होने की वजह से घटना वाले दिन वह तहरीर नहीं दे सका. शुक्रवार को तहरीर लिखकर दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी फिरोजाबाद सुशील कुमार सिंह का कहना है कि, यात्री ताजुद्दीन की शिकायत पर टीटीई और दो कोच अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस में टीटीई और कोच अटेंडेंट ने यात्री को बेल्ट और लात-घूसों से पीटा, VIDEO वायरल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.