मथुरा: जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग मंदिर आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वृंदावन क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से 12 से अधिक श्रद्धालुओं का एक ग्रुप सोमवार की सुबह विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचा था. मंदिर में भारी भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को अपने आराध्य के दर्शन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इस दौरान मुंबई से आए हुए श्रद्धालुओं में से एक युवक की मंदिर के सेवायत गोस्वामी से भीड़ में कहासुनी हो गई. जिसके बाद सेवायत गोस्वामियों ने मुंबई से आए हुए श्रद्धालु की जमकर पिटाई की. इस दौरान कुछ महिलाएं बीच बचाव करने के लिए सामने आई तो उनके साथ भी मारपीट की. यह पूरी घटना मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो जमकर वायरल हो रही है.
इसे भी पढ़ें - Video; शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस के साथ आरोपियों ने की मारपीट, पांच पर केस दर्ज - AZAMGARH POLICE
बता दें कि श्रद्धालुओं के साथ मारपीट किए जाने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी श्रद्धालुओं के साथ कई बार मंदिर में मारपीट की गई है. मुंबई से आए श्रद्धालुओं का कहना था कि वह 3 घंटे से लाइन में लगे हुए थे. आगे लगे हुए श्रद्धालुओं को उन्होंने हटाने के लिए कहा. इसी दौरान उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई. इसके बाद उनके साथ मारपीट भी की गई.
वहीं श्रद्धालु पूरी घटना को लेकर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं मामले को लेकर थाना वृंदावन प्रभारी रवि त्यागी का कहना था कि उन्हें इस प्रकरण में जानकारी मिली है. घायल श्रद्धालुओं का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है. पूरे मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - झांसी में युवक का शव मिलने पर भड़के परिजन, आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़-मारपीट, पिटाई से दंपति का हालत नाजुक - DEMOLITION OVER DEATH OF YOUTH