वाराणसी: सारनाथ क्षेत्र के 9 साल के बच्चे का अपहरण कर बदमाशों ने परिजनों से 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी. बच्चे के परिजन बदमाशों की मांग पूरी नहीं कर पाए तो उन्होंने(बदमाशों) बच्चे की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. वारदात से जिले के पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस के अनुसार, सारनाथ थाना इलाके के पुरानापुल क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी मंजे कुमार का 9 वर्षीय बेटा विशाल कुमार बीती 29 जनवरी की दोपहर वैष्णो नगर कॉलोनी से गायब हो गया था. मजदूरी करने वाले मंजे कुमार ने बताया कि घर पर एक पत्र कोई फेंक गया. पत्र में लिखा था कि 50 हजार रुपये दो नहीं तो बच्चे को मार देंगे. बच्चे के गायब होने के साथ ही फिरौती के लिए धमकी भरा पत्र मिलने की सूचना सारनाथ थाना प्रभारी इंद्र भूषण यादव को दी गई थी.
प्राप्त जानकारी अनुसार के 9 वर्षीय विशाल का शव सोमवार की दोपहर दो बजे घर से लगभग 400 मीटर दूर फूल की खेती में पड़ा मिला. जिसे देख ग्रामीण सहम उठे. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जुटी है.
इसे भी पढे़ं- बेटी के जन्मदिन पर पिता की करंट से मौत, दूसरे की हालत गंभीर