वाराणसीः बीएचयू के रसायन विभाग द्वारा आठवें अंतरराष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा कैंसर सेंटर मुंबई के निर्देशक डॉ. आर.के. बडवे मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से कैंसर भारत समेत कई देशों में तेजी से बढ़ रहा है. इसके उपचार के लिए अब हम नई पद्धतियों का प्रयोग कर रहे हैं.
अमेरिका में पहले कैंसर से होती थी ज्यादा मौतें
विशेषज्ञों ने चर्चा के दौरान कहा कि पूरे विश्व में अगर कोई रोग है, जिससे सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे हैं और आगे होने वाले हैं तो वह कैंसर है. पहले भारत की तुलना में कैंसर से अमेरिका में मौतें ज्यादा होती थी, लेकिन अब यह दृश्य बदल गया है. इसके इलाज के लिए कीमोथेरेपी रेडियोथेरेपी और सर्जरी के साथ इम्यूथेरेपी तेजी से स्थापित हो रही है, जो कैंसर उपचार की नई पद्धति है.
इम्यूथेरेपी है कैंसर उपचार की नई पद्धति
इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेक्रेटरी डॉ. सुभाष चंद्र गुप्ता ने बताया कि कैंसर एक बहुत बड़ी बीमारी है. उसको डील करने के लिए तमाम तरह के तरीके अपनाए जाते हैं. अभी रिसेंटली एक नया तरीका खोजा गया है, जिसको इम्यूथेरेपी कहते है. इससे इमैन सिस्टम को इन्हास किया जाता है.
यह भी पढे़ंः-आईआईटी बीएचयू में रेडियो सम्मेलन का आयोजन, जुटे देशभर के वैज्ञानिक
कांफ्रेंस में विदेश से विशेषग हो रहे शामिल
डॉ. सुभाष ने बताया कि इमैन सिस्टम को इन्हास करके हम कैसे कैंसर को डील कर सकते हैं, इसके तरीके को डील करने के लिए इस कॉन्फ्रेंस को किया जा रहा है. यह कॉन्फ्रेंस 13 से 16 फरवरी तक चलेगी. इसमें 300 से ज्यादा लोग पार्टिसिपेट कर रहे हैं. 30 से 35 लोग विभिन्न राज्यों के हैं, वहीं 7 लोग अन्य देश से आए हैं.