वाराणसी: जिले में हर दिन कोविड-19 संक्रमण नया रिकॉर्ड बना रहा है. बीते दिनों के आंकड़ों की बात करें तो वाराणसी में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा ही हुआ है. लगातार कोरोना के बढ़ते आंकड़े सरकार व प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है. वाराणसी जिले में ताजा आकड़ों की बात करें तो मंगलवार को कुल 173 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 2 मरीजों की मौत हो गई है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू लैब से प्राप्त 3054 रिपोर्टों में से 173 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना का इलाज करा रहे 187 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 10,683 हो गई है, जबकि 8840 लोग अब तक स्वस्थ हो गए हैं.
वहीं अभी भी जिले में 1665 केस एक्टिव हैं. वाराणसी में अब तक कोरोना से 178 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि मंगलवार को मिले 173 नए मरीजों में से 5 मरीज दीवानी कचहरी में से हैं. दीवानी कचहरी में कोरोना के मरीज मिलने के बाद कचहरी को 16 और 17 सितम्बर को बन्द रखने का आदेश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: प्रतीक्षारत आठ आईएएस अफसरों को मिली नई तैनाती