ETV Bharat / state

मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर - उन्नाव में युवक को गोली मारी

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव चहलहा में मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को परिजनों ने बागरमऊ सीएचसी पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर घायल को वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 4:15 AM IST

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव चहलहा में मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को परिजनों ने बागरमऊ सीएचसी पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर घायल को वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

सूचना पर पहुंची पुलिस.
सूचना पर पहुंची पुलिस.
चचेरे भाई के साथ बैठा था नरेशबांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लपुर चहलहा निवासी नरेश पुत्र छोटेलाल को गंभीर हालत में परिजनों ने नगर के बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था. यहां परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही ननकू यादव ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर नरेश को गोली मार दी. परिजनों ने बताया कि नरेश अपने घर के पास ही चचेरे भाई शिवकुमार के घर के बाहर बैठा था.

यह भी पढ़ेंः उन्नाव में बेकाबू कंटेनर पेड़ से टकराई, ड्राइवर की मौत

इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर आरोपी युवक और उसके दो अन्य साथियों ने नरेश को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दिया. इससे छर्रे नरेश के सिर में लगे और उसके सिर से खून बहने लगा. गोली की आवाज सुनकर नरेश के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने घायल नरेश को बांगरमऊ सीएससी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव चहलहा में मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को परिजनों ने बागरमऊ सीएचसी पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर घायल को वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

सूचना पर पहुंची पुलिस.
सूचना पर पहुंची पुलिस.
चचेरे भाई के साथ बैठा था नरेशबांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लपुर चहलहा निवासी नरेश पुत्र छोटेलाल को गंभीर हालत में परिजनों ने नगर के बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था. यहां परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही ननकू यादव ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर नरेश को गोली मार दी. परिजनों ने बताया कि नरेश अपने घर के पास ही चचेरे भाई शिवकुमार के घर के बाहर बैठा था.

यह भी पढ़ेंः उन्नाव में बेकाबू कंटेनर पेड़ से टकराई, ड्राइवर की मौत

इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर आरोपी युवक और उसके दो अन्य साथियों ने नरेश को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दिया. इससे छर्रे नरेश के सिर में लगे और उसके सिर से खून बहने लगा. गोली की आवाज सुनकर नरेश के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने घायल नरेश को बांगरमऊ सीएससी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.