उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड पर स्थित सिटी हॉस्पिटल में आज उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा, क्षेत्र अधिकारी, सीएचसी प्रभारी व कोतवाली निरीक्षक ने संयुक्त जांच की. इस दौरान कई लोग गैर हाजिर मिले. डॉक्टर भी मौके पर मौजूद नहीं थे. सर्जरी के लिए कई मरीज अस्पताल में भर्ती थे लेकिन उनकी देख-रेख के लिए कोई नहीं था.
जब जांच के लिए उप जिलाधिकारी पहुंचे तो अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. सभी चीजें अव्यवस्थित नजर आ रही थीं. रिसेप्शन पर बैठे व्यक्ति से जब जिलाधिकारी ने पूछा कि यहां किस चीज का इलाज होता है तो वो कुछ बता न सका. उसके बाद मरीजों से बातचीत में अस्पताल के खस्ता हाल के बारे में पता चला.
इसके बाद अस्पताल संचालक पर उप जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.