लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से उनके मंत्रालय में मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान बैठक में गृह एवं सहकारिता मंत्री के समक्ष बीएनएसएस का यूपी से संबंधित प्रस्तुतीकरण भी किया गया. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई. केंद्रीय गृह सचिव के साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी इस बैठक में शामिल रहे.
सूत्रों के मुताबिक, महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश का गृह विभाग आपस में मिलकर फूल प्रूफ प्लान बना रहे हैं. जिसको लेकर मंगलवार की शाम गृह मंत्रालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में दोनों नेताओं ने महाकुंभ में सिक्योरिटी के एडवांस सिस्टम को डेवलप करने पर हामी भरी. चुनाव आयोग ने मंगलवार को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. 5 फरवरी को वोट पड़ेंगे, जबकि 8 फरवरी को उपचुनाव के नतीजे आएंगे.
सीएम योगी के दिल्ली दौरे को कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है. बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीते दिनों तीन खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से महाकुम्भ 2025 को लेकर एक वीडियो जारी किया था. गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुम्भ के तीनों शाही स्नान पर्व पर आतंकी वारदात को अंजाम देने की धमकी जारी की थी. पन्नू ने अलग-अलग जगह ईमेल करके वीडियो भेजा था.