ETV Bharat / state

KDA अफसरों ने पकड़ा 99.95 करोड़ की जमीनों का फर्जीवाड़ा, 36 लोगों को नोटिस जारी - KDA KANPUR

KDA अफसरों को करीब 99 करोड़ 95 लाख की जमीनें मिली हैं.इन जमीनों का मालिकाना हक फर्जी तरीके से हासिल किया गया है.

ETV Bharat
कानपुर विकास प्राधिकरण (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 22 hours ago

कानपुर: शहर में कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों द्वारा लगातार उन जमीनों का सर्वे कराया जा रहा है, जहां पर अफसरों को इस बात का शक है जमीनों को निजी काश्तकारों ने फर्जी तरीके से बेच दिया. जबकि जमीनों का मूल स्वामित्व कानपुर विकास प्राधिकरण के पास ही है. ऐसे में अब कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों को करीब 99 करोड़ 95 लाख की जमीनें मिली हैं. जो अभी तक 36 ऐसे लोगों के पास थी जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों से इन जमीनों का मालिकाना हक हासिल कर लिया था.

हालांकि केडीए की ओर से जो जांच हुई उसमें यह पोल खुल गई. अब केडीए 99 करोड़ 95 लाख की जमीनों पर मालिकाना हक लेगा और खुद कब्जा करेगा. मंगलवार को यह जानकारी केडीए के ओएसडी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने दी. ऐसे सभी 36 लोगों को केडीए की ओर से नोटिस भी जारी कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें - KDA अफसरों ने पनकी गंगागंज में 1.68 अरब रुपये की जमीनों का फर्जीवाड़ा पकड़ा, 68 पर कार्रवाई - KANPUR DEVELOPMENT AUTHORITY

1.68 अरब की जमीनों का पकड़ा था फर्जीवाड़ा: कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने जांच करते हुए कुछ समय पहले ही पनकी गंगागंज क्षेत्र में 1.68 अरब रुपये की जमीनों का फर्जीवाड़ा पकड़ा था. उस समय भी केडीए के अफसरों ने देखा था सभी भूखंडों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे निजी काश्तकारों ने आमजन को बेच दिया था. हालांकि जो उन जमीनों पर मालिकाना हक था वह केडीए का ही था. केडीए ओएसडी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने कहा कि शहर में लगातार जमीनों के फर्जीवाड़ा रोकने का अभियान जारी रहेगा. वहीं अगर कोई आमजन सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी.

आमजन के लिए आएंगी योजनाएं: कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने कहा जहां प्राधिकरण अफसरों को अब जमीनें मिल रही हैं. खासतौर से वह जमीनें जो फर्जी तरीके से दूसरों ने कब्जा कर रखी थीं. उन सभी जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर वहां पर केडीए की ओर से आमजन के लिए योजनाओं को लाया जाएगा. मौजूदा समय में केडीए की ओर से न्यू कानपुर सिटी योजना व ऐरो सिटी योजना को लेकर कवायद जारी है. आमजन को केडीए की ओर से न्यू कानपुर सिटी में अपना मनपसंद भूखंड खरीदने का ही मौका बहुत जल्द मिलेगा.


इसे भी पढ़ें - जमीन अधिग्रहण में पेंच; कानपुर विकास प्राधिकरण की भूमि पर दर्ज हैं 158 किसानों के नाम - PROBLEM IN LAND ACQUISITION KANPUR

कानपुर: शहर में कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों द्वारा लगातार उन जमीनों का सर्वे कराया जा रहा है, जहां पर अफसरों को इस बात का शक है जमीनों को निजी काश्तकारों ने फर्जी तरीके से बेच दिया. जबकि जमीनों का मूल स्वामित्व कानपुर विकास प्राधिकरण के पास ही है. ऐसे में अब कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों को करीब 99 करोड़ 95 लाख की जमीनें मिली हैं. जो अभी तक 36 ऐसे लोगों के पास थी जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों से इन जमीनों का मालिकाना हक हासिल कर लिया था.

हालांकि केडीए की ओर से जो जांच हुई उसमें यह पोल खुल गई. अब केडीए 99 करोड़ 95 लाख की जमीनों पर मालिकाना हक लेगा और खुद कब्जा करेगा. मंगलवार को यह जानकारी केडीए के ओएसडी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने दी. ऐसे सभी 36 लोगों को केडीए की ओर से नोटिस भी जारी कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें - KDA अफसरों ने पनकी गंगागंज में 1.68 अरब रुपये की जमीनों का फर्जीवाड़ा पकड़ा, 68 पर कार्रवाई - KANPUR DEVELOPMENT AUTHORITY

1.68 अरब की जमीनों का पकड़ा था फर्जीवाड़ा: कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने जांच करते हुए कुछ समय पहले ही पनकी गंगागंज क्षेत्र में 1.68 अरब रुपये की जमीनों का फर्जीवाड़ा पकड़ा था. उस समय भी केडीए के अफसरों ने देखा था सभी भूखंडों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे निजी काश्तकारों ने आमजन को बेच दिया था. हालांकि जो उन जमीनों पर मालिकाना हक था वह केडीए का ही था. केडीए ओएसडी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने कहा कि शहर में लगातार जमीनों के फर्जीवाड़ा रोकने का अभियान जारी रहेगा. वहीं अगर कोई आमजन सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी.

आमजन के लिए आएंगी योजनाएं: कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने कहा जहां प्राधिकरण अफसरों को अब जमीनें मिल रही हैं. खासतौर से वह जमीनें जो फर्जी तरीके से दूसरों ने कब्जा कर रखी थीं. उन सभी जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर वहां पर केडीए की ओर से आमजन के लिए योजनाओं को लाया जाएगा. मौजूदा समय में केडीए की ओर से न्यू कानपुर सिटी योजना व ऐरो सिटी योजना को लेकर कवायद जारी है. आमजन को केडीए की ओर से न्यू कानपुर सिटी में अपना मनपसंद भूखंड खरीदने का ही मौका बहुत जल्द मिलेगा.


इसे भी पढ़ें - जमीन अधिग्रहण में पेंच; कानपुर विकास प्राधिकरण की भूमि पर दर्ज हैं 158 किसानों के नाम - PROBLEM IN LAND ACQUISITION KANPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.